window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); Apollo College of Nursing Result 2023 : अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिग दुर्ग का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
Best Nursing Colleges In Chhattisgarh 2024कॉलेज एग्जाम न्यूज़ लेटेस्ट CG 2024

Apollo College of Nursing Result 2023 : अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिग दुर्ग का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत

Apollo College of Nursing Durg Result 2023:- अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिग अंजोरा, दुर्ग Apollo College Anjora, Durg (C. G.) द्वारा संचालित तथा पंण्डित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ एवं आयुष विश्वविद्यालय द्वारा समबधता प्राप्त एम.एस.सी. नर्सिग पाठ्यक्रम द्वितीय वर्ष एव बी.एस.सी. चतुर्थ वर्ष के परिणाम घोषित किए गयें। जिसमें परिणाम शत् प्रतिशत रहा।

अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिग एम.एस.सी. नर्सिग के इस वर्ष के गौरव

जिसमें Apollo College Anjora, Durg (C. G.) के एम.एस.सी नर्सिग की कुमारी साक्षी चंदु (72.66%) प्रथम श्रेणी, आस्था साहु (72.66%) एवं दीपशिखा यादव (72.66%), मेनुका (72.66%), द्वितीय एवं काजल (72.33%) तृतीय स्थान प्राप्त किया है। एम.एस.सी. द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थीयों की कुल संख्या 14 है, जिसमें सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण है। एवं बी.एस.सी. नर्सिग चतुर्थ वर्ष की छात्रा कुमारी खुशबु (77.11%) प्रथम श्रेणी, कुमारी रूचिरा (75.71%) द्वितीय, एवं कुमारी लक्ष्मी (75.68%) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

इन विद्यार्थीयों ने अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिग (Apollo College of Nursing, Durg ) को गौरवान्वित किया इसका मुख्य कारण यह है, कि इंडियन नर्सिग कांउसिल द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई कर विद्यार्थी प्रयोगिक अनुभव के लिए जवाहर लाल नेहरू सेक्टर – 09 हॉस्पिटल भिलाई में प्रशिक्षण के लिए जाते है।

https://www.cgtopcolleges.com/download-pdf-cg-all-college-merit-list-2023/

[ Download PDF ] CG All College Merit List 2023 चेक करें 1 क्लिक में

अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिग दुर्ग में सुविधाए….

महाविद्यालय में योग्य अनुभवी शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से विद्यार्थीयों के अध्ययन के अलावा उसके व्यक्तित्व विकास पर भी अपना योगदान देते है। महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाए जैसे छात्रावास, मेंस, बस, महाविद्यालय परिसर के अंदर, बैंक, ए.टी.एम. लाइब्रेरी उपलब्ध है। कम्युनिटी प्रशिक्षण हेतु विद्यार्थीयों को नगपुरा ले जाया जाता है। विद्यार्थी यहॉ प्रशिक्षण प्राप्त कर विशेष उपलब्धी अर्जित किए हैं और महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

समस्त अपोलो परिवार की तरफ से सभी विद्यार्थियों को बधाई व ढे़रो शुभकामनाएं

इसमें मुख्य रूप से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन, महाविद्यालय (Apollo College of Nursing, Durg ) के प्राचार्य प्रोफेसर श्रीमति प्रभा पाण्डेय, उप प्राचार्य प्रोफेसर श्रीमति पूर्णिमा अमित दास, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमति अनिता राजेश (एसोसिएट प्रोफेसर), श्रीमति जिया सजीव (एसोसिएट प्रोफेसर ), श्रीमति एनी (एसोसिएट प्रोफेसर ), श्री सुसीकरण (असिस्टेंट प्रोफेसर), श्रीमति रूपा साहु (असिस्टेंट प्रोफेसर), कु. गरिमा साहु (ट्यूटर), हेमंत वर्मा (ट्यूटर) द्वारा दिया गया, एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. बी.एस. भाटिया, संचालक श्री आशीष अग्रवाल, डॉ. मनीष जैन, श्री संजय अग्रवाल द्वारा मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त हुआ समस्त अपोलो परिवार की तरफ से सभी विद्यार्थियों को बधाई व ढे़रो शुभकामनाएं।

https://chat.whatsapp.com/IUy6yegMiLu5PXIt55eU7z

दोस्तों अगर आप भी नर्सिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो अपोलो परिवार (Apollo College of Nursing, Durg ) से जुड़ सकते हैं और बीएससी नर्सिंग अथवा एमएससी नर्सिंग कोर्स करके मेडिकल फील्ड में अपना योगदान दे सकते हैं इसके संबंधित अगर आपको कुछ भी और जानकारी चाहिए तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

Related Articles

close