window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); छत्तीसगढ़ आईटीआई का फॉर्म कब निकलता है? | CG ITI form kab nikalta hai 2023 » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
CG ITI Admission Form 2024कॉलेज एग्जाम न्यूज़ लेटेस्ट CG 2024

छत्तीसगढ़ आईटीआई का फॉर्म कब निकलता है? | CG ITI form kab nikalta hai 2023

आईटीआई का फॉर्म कब निकलेगा 2023 CG? CG ITI form kab nikalta hai 2023 merit list results

CG ITI form kab nikalta hai 2023 merit list results :- छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2023 हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, संचनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा जिसके अनुसार आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने का समय 1 से 11 जून 2023 के बीच दिया गया है, जिसका प्रथम मेरिट लिस्ट 15 जून 2023 को जारी किया जाएगा, आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रवेश 2023 संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में !

सीजी आईटीआई एडमिशन 2023 नोटिफिकेशन हुआ जारी

सीजी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2023 आधिकारिक वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in पर जारी हो गया है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सीजी आईटीआई 2023 मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। CG ITI 2023 Merit List के आधार पर ही उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ आईटीआई 2023 एडमिशन (Chhattisgarh ITI 2023 Admission) के लिए शार्टलिस्ट किया जाएगा।

CGITI एप्लीकेशन फॉर्म की पहली तारीख :- 1 जून 2023
CGITI  एप्लीकेशन फॉर्म की लस्ट डेट :- 11 जून 2023 तक
सीजी iti प्रथम मेरिट लिस्ट कब जारी होगा :- 15 जून 2023 को

सीजी आईटीआई एडमिशन 2023 {नोटिफिकेशन

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन – (CG ITI Admission 2023) फ़ॉर्म भरें

दोस्तों अगर आप भी छत्तीसगढ़ आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक, आपको नीचे हम दिए हैं ,उसे क्लिक करें और अपना फॉर्म आज ही भरे फॉर्म भरे,फ़ॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा या इनके ऑफिशल वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in पर जाना होगा दोस्तों और अपना रजिस्ट्रेशन सबसे पहले करना होगा करने के बाद आप अपना डिटेल जानकारी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें आवेदन शुल्क जमा करें एवं ₹50 है अलग अलग अलग अलग रखा गया है।

आधिकारिक वेबसाइट : cgiti.cgstate.gov.in

आईटीआई की मेरिट लिस्ट कब जारी होगी?

दोस्तों जैसे ही आप आवेदन फॉर्म भरेंगे उसके पश्चात आपको वेट करना होगा 15 जून तक का क्योंकि 15 जून को आने वाला है आपका छत्तीसगढ़ आईटीआई का प्रथम मेरिट लिस्ट इसमें आपको पता चलेगा कि आपको कौन सा आईटीआई कॉलेज मिला है या नहीं मिला है और कौन सा ट्रेड आपको मिला है यह सब की जानकारी आपको मिलेगी।

उम्मीदवारों को बता दें कि रिजल्ट की घोषणा मेरिट लिस्ट के रूप में की जाती है। छत्तीसगढ़ आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 (Chhattisgarh ITI Merit List 2023) ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in पर जारी की जाएगी।

Related Articles

close