window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); छत्तीसगढ़ में कॉन्फ्लुएंस कॉलेज आपके लिए क्यों खास है? जानिए खासियत » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
Best Nursing Colleges In Chhattisgarh 2024colleges Admission 2024Top Colleges In Chhattisgarh 2024

छत्तीसगढ़ में कॉन्फ्लुएंस कॉलेज आपके लिए क्यों खास है? जानिए खासियत

Why is Confluence College in Chhattisgarh special for you?

Confluence College of Higher Education Rajnandgaon :- कॉन्फ्लुएंस कॉलेज छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव में स्थित है। 1964 में स्थापित, एक निजी कॉलेज है। कॉन्फ्लुएंस कॉलेज में दी जाने वाली लोकप्रिय डिग्रियों में बी.एड. एक मजबूत शिक्षण अध्यापन के अलावा, कॉन्फ्लुएंस कॉलेज अनुसंधान और नवाचार में भी अग्रणी है।

कॉन्फ्लुएंस कॉलेज में शिक्षाविदों से परे गतिविधियों पर ध्यान दिया जाता है, जो इसके बुनियादी ढांचे, पाठ्येतर गतिविधियों और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से स्पष्ट है। कॉनफ्लुएंस कॉलेज में प्लेसमेंट विविध है, जिसमें कॉर्पोरेट और सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ उद्यमिता दोनों में भर्ती विकल्प हैं।

Available Course

प्रिय विद्यार्थियों छत्तीसगढ़ के कालेजों में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है, जो विद्यार्थी हायर सेकेंडरी में कॉमर्स, बायोलॉजी, एग्रीकल्चर, गणित एवं कला संकाय के हैं वह कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं l

1. बीकॉम (बैचलर ऑफ कॉमर्स)

आपको बता दें कि इसके लिए हिंदी/अंग्रेजी माध्यम में किसी भी संकाय के उत्तीर्ण विद्यार्थी बीकॉम में प्रवेश ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए कॉलेज के नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

2. बी.सी.ए( बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन )

विद्यार्थी इसके लिए हिंदी/अंग्रेजी माध्यम में हायर सेकेंडरी विभिन्न संकाय में उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है।

3. बी.सी.ए (बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)

आपको बता दें कि इस कोर्स के लिए हिंदी/अंग्रेजी माध्यम में किसी भी संकाय के उत्तीर्ण (12वीं) विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है।

4. बी.एस.सी (माइक्रोबायोलॉजी/इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी)

आपको बता दें कि बी.एस.सी माइक्रोबायोलॉजी/इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी पाठ्यक्रम में आप प्रवेश ले सकते हैं, जिसके लिए हायर सेकेंडरी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित तथा बायोलॉजी में उत्तीर्ण हिंदी/अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।

5. डी.एम.एम. (डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट)

आपको बता दे कि हायर सेकेण्डरी में 12वी पास किसी भी संकाय के हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है।

6. डी.बी.एम.( डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट)

इस कोर्स में प्रवेश हेतु विद्यार्थी किसी भी संकाय में स्नातक उत्तीर्ण कर प्रवेश ले सकता है साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकता है।

7. पी.जी.डी.सी.ए.( पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)

जो विद्याार्थी किसी भी संकाय में स्नातक उत्तीर्ण है वह पी.जी.डी.सी.ए. कोर्स में प्रवेश ले सकता है।

Website-www.confluencecollege.com

छ.ग. के प्रमुख महाविद्यालय-

1. कॉन्फ्लुयेंस कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, राजनांदगांव 8818900074- 8818900075
2. अपोलो ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन, अंजोरा (दुर्ग) 0788-2623444

महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं :-

1. अनुभवी प्राध्यापक
2. रिकार्डेड व्याख्यान एवं नोट्स
3. वीडियो व्याख्यान
4. अध्ययन सामाग्री
5. टेस्ट सीरिज
6. अतिथि व्याख्यान
7. विशेष व्याख्यान
8. डेमो क्लास
9. ग्रुप डिस्कशन
10. पॉवर-पांईट प्रेजेन्टेशन द्वारा संचालित कक्षाएं
11. ओ.बी.सी./एस.टी./एस.सी अल्पसंख्यक विद्यार्थियांे को शासन द्वारा छात्रवृत्ति
12. फीस किस्तों में देने की सुविधा
13. कॉलेज, अस्पताल, फील्ड प्रशिक्षण हेतु बस
14. छात्र-छात्राओं को पृथक-पृथक छात्रावास
15. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में क्लीनिकल प्रशिक्षण….

जानिये CG नर्सिंग में प्रवेश लेने का पूरा प्रोसेस……और प्रमुख नर्सिंग कालेजो में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में डिटेल्स जानकारी

nursing college in chhattisgarh,best nursing college in chhattisgarh,bsc nursing college in chhattisgarh,govt nursing college in chhattisgarh,raipur nursing college in chhattisgarh,raigad nursing college in chhattisgarh,ggu admission form 2022-23,sarguja nursing college in chhattisgarh,bsc nursing college list in chhattisgarh,balrampur nursing college in chhattisgarh,bsc nursing college in raigad chhattisgarh,bsc nursing college in sarguja chhattisgarh

Related Articles

close