window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); जानिये CG नर्सिंग में प्रवेश लेने का पूरा प्रोसेस......और प्रमुख नर्सिंग कालेजो में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में डिटेल्स जानकारी » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
Best Nursing Colleges In Chhattisgarh 2024CG B.Sc Nursing counselling Date 2024colleges Admission 2024

जानिये CG नर्सिंग में प्रवेश लेने का पूरा प्रोसेस……और प्रमुख नर्सिंग कालेजो में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में डिटेल्स जानकारी

Top Private Nursing Colleges in Chhattisgarh | CG BSc Nursing Course Result counselling Top Colleges Details In Hindi 2022

CG BSc Nursing Course Details In Hindi 2022 :- प्रिय विद्यार्थियों छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु आपको एंट्रेंस एग्जाम दिलाना पड़ता है, जो कि छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा हाल ही में आयोजित किया गया था जो की परीक्षा हायर सेकेंडरी बायोलॉजी संकाय से पास विद्यार्थी दिला सकते हैं और 4 वर्षीय नर्सिंग कोर्स के लिए कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं सीजी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के रैंक के अनुसार l

बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) कोर्स प्रवेश प्रक्रिया

साथ ही आप आपको हम बता दे की  जी एन एम ( जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी ) पाठ्यक्रम मे डायरेक्ट काउंसलिंग द्वारा प्रवेश होता है। इसके लिए हायर सेकेण्डरी कोई भी संकाय के विद्यार्थी इसमें प्रवेश ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गये कॉलेज के नंबर पर कॉल कर सकते हैं  |

CG B.Sc Nursing 2022 का Result कब जारी होगा?

हाल ही में छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग कॉलेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम व्यापम द्वारा 19 जून को आयोजित किया गया था, जिसका रिजल्ट आज 19 जूलाई 2022 जारी कर दिया गया है । आप नीचे क्लिक करे अपना रिजल्ट देखने के लिए l

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग के रिजल्ट लिंक

  • सबसे पहले उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ व्यापम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • होम पेज पर जाने के बाद रिजल्ट वाले सेक्शन पर जाना होगा
  • अब उम्मीदवार को बीएससी नर्सिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • उम्मीदवार को अपना रोल नंबर और कैप्चर कोड फिल करना होगा
  • अंत में उम्मीदवारों को उनका सीजी बीएससी नर्सिंग का रिजल्ट प्राप्त हो जावेगा

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग के रिजल्ट देखने का लिंक

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2022 कब से शुरू होगा?

प्रिय विद्यार्थियों आपको बता दें छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 19 जून 2022 को आयोजित किया गया था, जिसका रिजल्ट आज आ गया है रिजल्ट आने के पश्चात आपके लिए छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम ( BSc Nursing – Director of Medical Education, Raipur ) में प्रवेश लेने हेतु काउंसलिंग की शुरुआत की जाएगी , सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2022 से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जैसे ही आएगा हम आपको अवगत करा देंगे इसके संबंधित कोई अपडेट l

Top Private Nursing Colleges in Chhattisgarh 

दोस्तों नीचे हम आपको छत्तीसगढ़ के प्रमुख नर्सिंग कॉलेजों के नाम और वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में हम आपको बता रहे हैं आप अगर नर्सिंग करके मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो नीचे दे गए कॉलेजों में से किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं , इन कॉलेजों से संबंधित डिटेल जानकारी के लिए आप कालेजों के नंबर पर कॉल कर सकते हैं जो कि आपको नीचे इमेज में शो हो रहे हैं |

01 दुर्ग : अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग

दोस्तों आपको बता दे की अपोलो महाविद्यालय ( Apollo College of Nursing, Chhattisgarh, Durg ) कुल 7.5 एकड़ के परिसर में स्थित है जिसमें एनाटामी फिजियोलॉजी, बेसिक, नर्सिंग लैब, इंटरनेट कनेक्शन युक्त लाईब्रेरी, सेमीनार हाल, छात्र-छात्राओं हेतु पृथक पृथक छात्रावास सुविधा उपलब्ध है।

महाविद्यालय में जी.एन.एम., बी.एस.सी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित है। छ.ग. शासन द्वारा अनु. जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है।इस संस्था के विद्यार्थियों को क्लिनिकल ट्रेनिंग (Clinical Training) के लिए छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े चिकित्सालय (1000 बिस्तर) सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भेजा जाता है। साथ हि Mental Health Training के लिए RIMPAS रांची भेजा जाता है। महाविद्यालय में योग्य, अनुभवी शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से अध्ययन के अलावा उनके व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान दिया जाता है।

CG BSc Nursing Course Result counselling Top Colleges Details In Hindi 2022 nursing college in chhattisgarh,best nursing college in chhattisgarh,bsc nursing college in chhattisgarh,govt nursing college in chhattisgarh,raipur nursing college in chhattisgarh,raigad nursing college in chhattisgarh,ggu admission form 2022-23,sarguja nursing college in chhattisgarh,bsc nursing college list in chhattisgarh,balrampur nursing college in chhattisgarh,bsc nursing college in raigad chhattisgarh,bsc nursing college in sarguja chhattisgarh

महाविद्यालय परिसर में ही विभिन्न प्रकार की सुविधाएं, जैसे- छात्रावास, भोजन व्यवस्था Mess, परिसर के अंदर हि बैंक व ATM उपलब्ध है। विगत वर्षो में इस संस्था से उत्तीर्ण विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित हॉस्पिटलों जैसे- AIIMS, शासकीय मेडिकल कॉलेज, चिकित्सालय व बड़े प्राइवेट हॉस्पीटलों जैसे- वेदांता, गुडगांव, बाम्बे हॉस्पीटल, रामकृष्ण केयर हॉस्पीटल, MMI नारायणा हॉस्पीटल रायपुर, इत्यादि हॉस्पिटलों में कार्यरत है……

  • प्रवेश हेतु संपर्क करे- 8770899604 8770899608

02 के.बी. पटेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग चिरिमिरी

के.बी. पटेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुल 2.5 एकड़ के परिसर में स्थित है जिसमें एनाटामी फिजियोलॉजी, बेसिक, नर्सिंग लैब, इंटरनेट कनेक्शन युक्त लाईब्रेरी, सेमीनार हाल, कैम्पस सलेक्शन, परिवहन हेतु स्वयं की बस एवं छात्राओं हेतु छात्रावास और मेस सर्वसुविधा महाविद्यालय परिसर में ही उपलब्ध है। महाविद्यालय में जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित है।

छ.ग. शासन द्वारा अनु.जाति, अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। नर्सिंग विद्यार्थियों के प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय द्वारा जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवा, एवं एस.ई.सी.एल. रिजनल हाॅस्पिटल गोदरीपारा इत्यादि जगह भेजा जाता है। इसके साथ ही महाविद्यालय द्वारा समय/समय पर समस्त गतिविधीयाॅं करवाई जाती है। नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु उच्च शिक्षित अनुभवी स्टाफ की सुविधा है।

CG BSc Nursing Course Result counselling Top Colleges Details In Hindi 2022

कैम्पस सलेक्शन से यहां के विद्यार्थी भारत के किर्तीमान चिकित्सालय, कलकत्ता, पंजाब, दिल्ली, रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर, बैकुण्ठपुर, चिरमिरी व अन्य स्थलों पर कार्यरत है।

  • संस्था मे प्रवेश हेतु सम्पर्क सूत्र:- 9754000666, 9301248625

03 राजनांदगाव : कॉन्फ़्लुएन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग

कॉन्फ़्लुएन्स नर्सिंग महाविद्यालय कुल -२- एकड़ के परिसर में स्थित हैं इस महाविद्यालय में चार वर्षीय बी. एस. सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित हैं | जिसमे एनाटामी फिजियोलॉजी लैब चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग लैब, ओ.बी.जी. लैब, नुट्रिशन लैब, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग लैब, नर्सिंग फॉउन्डेक्शन लैब एवं इंटरनेट कनेक्शन युक्त लाईब्ररी, क्लासेस, सेमिनार हॉल की सुविधाएं उपलब्ध हैं |

छ.ग. शासन द्वारा अनु जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवत्ति दी जाती हैं। यहाँ नर्सिंग विद्यार्थियों के प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय कुल 500 बिस्तरयुक्त चिकित्सालय भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध हॉस्पिटल पेण्ड्री राजनांदगाव, सामुदायिक प्रशिक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घूमका, उपस्वास्थ्य केंद्र डुमरडीहखुर्द एवं मेंटल प्रशिक्षण हेतु सेंट्रल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज देवादा राजनांदगाव में दिया जाता हैं, नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्या ने बताया कि विद्यार्थियों को बी. एस. सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम उपरांत निजी एवं शासकीय (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर, क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर ) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं , यहाँ अध्ययन हेतु उच्च शिक्षित स्टाफ की सुविधा हैं एवं परिवहन हेतु स्वयं की बस उपलब्ध हैं।

प्रवेश हेतु संपर्क करे :- 8818900072 & 8818900073

CG BSc Nursing Course Result counselling Top Colleges Details In Hindi 2022

nursing college in chhattisgarh,best nursing college in chhattisgarh,bsc nursing college in chhattisgarh,govt nursing college in chhattisgarh,raipur nursing college in chhattisgarh,raigad nursing college in chhattisgarh,ggu admission form 2022-23,sarguja nursing college in chhattisgarh,bsc nursing college list in chhattisgarh,balrampur nursing college in chhattisgarh,bsc nursing college in raigad chhattisgarh,bsc nursing college in sarguja chhattisgarh

CG B.Sc Nursing Result 2022 – Check Date, Link, Rank at vyapam.cgstate.gov.in

aiims bsc nursing 2023,cg bsc nursing counselling 2023,ruhs bsc nursing entrance exam 2023,cg bsc nursing entrance exam 2023 result,cg bsc nursing entrance exam 2023 answer key,cg bsc nursing entrance exam 2022 question paper,aiims bsc nursing 2022 result,cg bsc nursing entrance exam 2023 complete solution,bsc nursing entrance exam 2022,cg bsc nursing entrance exam 2023 biology answer key,bsc nursing application form 2022

Related Articles

close