window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); सीजी बीएड एडमिट कार्ड 2023 जारी CG B.Ed CG Pre D.El.Ed 2023 Admit Card » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
CG Entrance Exam 2023SCERT Chhattisgarh B.Ed. Online Counselling 2023-24

सीजी बीएड एडमिट कार्ड 2023 जारी CG B.Ed CG Pre D.El.Ed 2023 Admit Card

सीजी बीएड एडमिट कार्ड (CG B.Ed Admit Card)- सीजी बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा 17 जून 2023 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड 10 जून 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गये हैं । सीजी व्यापम (CG Vyapam) द्वारा Chhattisgarh Bachelor in Education Entrance Exam 2023 (CG Pre B.Ed 2023) के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

सीजी प्री बीएड परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी, निर्देश देखें …

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्री.बी.एड. एवं प्री. डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2023 एवं संचालक, संचालनालय पशु चिकित्सा सेवायें छत्तीसगढ़ नवा रायपुर का पत्र क्रमांक / 3119 / स्थापना-ब (कापा) / 259 / 2023-24 / रायपुर, अटल नगर, दिनांक 04.05.2023 एवं पत्र क्रमांक / 3249 एवं 3282 / स्थापना-ब (कापा) / 259 / 2023-24 / रायपुर, अटल नगर, दिनांक 11.05.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 भर्ती (AVFO23 ) का आयोजन दिनांक 17.06.2023 को किया जायेगा। अभ्यर्थी अपनी प्रोफाइल में जाकर एडमिट कार्ड दिनांक 10.06.2023 से डाउनलोड कर सकते हैं ।

छत्तीसगढ़ बीएड 2023 एडमिट कार्ड जरूरी तारीख
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 10 जून 2023
परीक्षा की तारीख 17 जून 2023

परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र / ड्रायविंग लायसेंस / पेन कार्ड / आधार कार्ड (ई-आधार कार्ड भी मान्य) / पासपोर्ट / विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र / फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

CG B.Ed CG Pre D.El.Ed 2023 Admit Card कैसे करें

  • सबसे पहले cg vyapam official website vyapam.cgstate.gov.in में विजिट करें।
  • जिसका लिंक एचएम आपको नीचे दिये हैं ,उसे क्लिक करें
  • अब अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज पर जा सकते हैं एवं
  • वहां से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अगले पेज में दिए गए CG ded Admit Card 2023 notification पर क्लिक करें।

डाउनलोड लिंक :-

वेबसाइट : vyapam.cgstate.gov.in लिंक

नोट :- प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी की प्रति के साथ ही प्रत्येक परीक्षा पाली के दौरान परीक्षा केन्द्र में जमा की जाने वाली “व्यापम की प्रति” भी है । अतः अभ्यर्थी संपूर्ण प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालें ।

सीजी प्री बीएड सिलेबस 2023

सीजी प्री बीएड सिलेबस 2023 यहाँ से प्राप्त करें

सीजी प्री बीएड 2023 रिजल्ट

एंट्रेंस एग्जाम के कुछ दिनों बाद सीजी प्री बीएड 2023 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना CG Pre B.Ed 2023 Result ऑनलाइन चैक करना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद जो उम्मीदवार पास हो जाएंगे, उन उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और छत्तीसगढ़ प्री बीएड 2023 में एडमिशन दिया जाएगा।

वेबसाइट : vyapam.cgstate.gov.in लिंक

Pre. B.A.B.Ed. & Pre. B.Sc.B.Ed. Entrance Exam(BBED) -2023 Advertisement

Related Articles

close