window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); CG B.Sc Nursing counselling date 2022: छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के बारें में पूरी जानकारी » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
Best Nursing Colleges In Chhattisgarh 2024CG B.Sc Nursing counselling Date 2024

CG B.Sc Nursing counselling date 2022: छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के बारें में पूरी जानकारी

When did B.Sc. Nursing Counselling start? Admission ... || CG B.Sc Nursing counselling date 2021

When did CG B.Sc. Nursing Counselling start ? :- जी हाँ दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2022-21 कब से शुरू होगा और कितने राउंड में होगा काउंसलिंग ? छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम का काउंसलिंग किस वेबसाइट के माध्यम से होगा ? और कैसे होगा Starting of counselling जाने के लिए आर्टिकल ऑन तक पढ़ें !

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2022 कितने राउंड में होगा

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2022 ( CG B.Sc Nursing 2022 Counselling, Admission ) दो से तीन चरणों में हो सकता है,ऐसी तो सीजी नर्सिंग कॉलेज काउंसलिंग प्रक्रिया ( CG B.Sc Nursing 2021 Counselling ) पूरी तरह से ऑनलाइन होगी जिसे आप खुद स्वयं अपने मोबाइल से या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं या दोस्तों आप अपने नजदीकी कंप्यूटर सेंटर लोक सेवा केंद्र चॉइस सेंटर पर जाकर भरा सकते हैं अपना काउंसलिंग फॉर्म ज्यादा अच्छा रहेगा !

सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग कब से स्टार्ट होगा

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग द्वितीय राउंड हेतु आवेदन प्रारंभ 16 मार्च 2022 से शुरू हो चूका है जो की आमागी 20 मार्च तक चलेगा ! CG B.Sc Nursing Counselling Procedure 2021-2022 दोस्तों जिसके बारे में आवश्यक नोटिफिकेशन आप निचे देख सकते हैं या आप ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा ! दोस्तों काउंसलिंग शेड्यूल के बारे में हम आपको अपने वेबसाइट के माध्यम से अवगत करा रहे हैं , साथ ही आप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे हम आपको सही जानकारी सही समय पर देने का पूरा प्रयास करेंगे l 

छत्तीसगढ़ में आठ सरकारी समेत 103 निजी कॉलेज हैं

बीएससी नर्सिंग की 4600 से ज्यादा सीटों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग इस जनवरी 2022 के  के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। प्रदेश में आठ सरकारी समेत 103 निजी कॉलेज हैं। हाल ही में 12 जीएनएम कॉलेजों को अपग्रेड कर बीएससी नर्सिंग कॉलेज बनाया गया है।

हालांकि इस साल उन कॉलेजों में जीएनएम कोर्स में एडमिशन होगा। अगले सत्र से छत्तीसगढ़ समेत देशभर में जीएनएम कोर्स बंद हो जाएगा। मेडिकल में एडमिशन की प्रक्रिया खत्म हो गई है। बीपीटी में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग चल रही है। इसकी प्रक्रिया पूरी होते ही नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी।

CG B.Sc Nursing counselling Date 2022

नर्सिंग काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा इसके पश्चात आपको कॉलेज चयन अपने अनुसार करना होगा इस प्रकार आप काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं

सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2021-22 डेट इन हिंदी 

प्रक्रिया का विवरण तिथि एवं अन्य आवश्यक जानकारी
ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि 16 मार्च, 2022 समय 12:00 Hrs. (12:00PM
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 20 मार्च 2022, समय 23:58 Hrs. (11:59PM) तक
ऑनलाईन आवेदन शुल्क ऑनलाईन आवेदन शुल्क

अनारक्षित UR एवं अन्य पिछड़ा वर्ग 0BC) राशि रू. 1000/ अनुसूचित जाति 500 एवं अनुसूचित जनजाति (5T)- राशि रू. 500।

Counselling for B.Sc Nursing 2021-22 में भाग कैसे लेवें

  • सबसे पहले दोस्तों आपको बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के लिए Registration
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से
  • उसके पश्चात दोस्तों आपको कॉलेज चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा
  • जिसमें आप अपने मनपसंद कॉलेज का चयन कर सकते हैं
  • जहां आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स छत्तीसगढ़ में करना चाहते हैं
  • सबसे पहले आप गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज का चयन कीजिएगा उ
  • सके बाद आप छत्तीसगढ़ में इसी अन्य प्राइवेट कॉलेजों का चयन कर सकते हैं l
  • चयन करने के बाद आपको ऑनलाइन फीस पेमेंट करना होगा
  • जो की काउंसलिंग चार्ज होगा इसके पश्चात
  • आप अपना काउंसलिंग फॉर्म ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं
  • बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग लास्ट डेट के बाद सीट एलॉटमेंट प्रोसेस होगा
  • जो कि विभाग द्वारा होगा इसके द्वारा आपको आपके रैंक के अनुसार आपको सीट अलॉटमेंट किया जाएगा
  • कॉलेज अलॉटमेंट किया जाएगा आपका कि आपका किस कॉलेज में हुआ है रैंकिंग के अनुसार l

नोट :- बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2021 से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं या हमारे वेबसाइट का रेगुलर विजिट करते रहे l

Documents for the CG B.Sc Counselling 2022

अगर डॉक्यूमेंट की बात करें दोस्तों की बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के पश्चात आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से होकर गुजरना होगा Documents Required for CG B.Sc. Nursing Counselling 2022 जहां पर आपको निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है इसलिए पहले से तैयार रखें !

  • पासपोर्ट साइज फोटो & हस्ताक्षर
  • सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का स्लीप
  • एडमिट कार्ड बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम
  • 10वीं एवं 12वीं का मार्कशीट
  • आधार कार्ड का फोटो कॉपी
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • करैक्टर ( चरित्र ) सैटिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

नोट :- दोस्तों इसके अतिरिक्त आपको कुछ और अन्य डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ सकती हैं जिसे हम बहुत जल्द अपडेट करने वाले हैं हमारे इसी पोस्ट पर तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

छत्तीसगढ़ के टॉप बीएससी नर्सिंग कॉलेज

वैसे तो Top B.Sc (Nursing) Colleges In Chhattisgarh में बहुत सारे वैसी नर्सिंग कॉलेज खोल चुके हैं प्रदेश में आठ सरकारी समेत 103 निजी कॉलेज हैं,आपकी सुविधा के लिए आप चाहे तो अपने ही शहर में एससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं छत्तीसगढ़ में कहीं से भी अगर आप टॉप छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं जहां का रैंकिंग एजुकेशन सिस्टम और प्लेसमेंट का रिकॉर्ड अच्छा हो तो आप नीचे दिए गए वैसे नर्सिंग कॉलेज में से किसी में भी एडमिशन ले सकते हैं

Top B.Sc (Nursing) Colleges In Chhattisgarh – 2021 Rankings

टॉप सीजी बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज बीएससी नर्सिंग के बारे में चर्चा करें दोस्तों तो आपको बता दें छत्तीसगढ़ में बीएससी नर्सिंग कॉलेज गवर्नमेंट क्षेत्र का बहुत ही कम है आपका अगर रेन कम है यानी आपका नंबर अच्छा है एंट्रेंस एग्जाम बीएससी नर्सिंग सीजी व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में तो आप का चयन गवर्नमेंट कॉलेज में हो सकता है इसके लिए आपको कॉलेज चेंज समय सबसे टॉप में गवर्नमेंट कॉलेज को रखना होगा हम आपको नीचे कुछ गवर्नमेंट कॉलेजों के नाम देने वाले हैं जहां आप एडमिशन ले सकते हैं और अपना छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग कॉलेज का पढ़ाई कर सकते हैं.

सरकारी ( गवर्नमेंट ) नर्सिंग कॉलेज छत्तीसगढ़ में कितना रैंक लाने से एडमिशन होता है

वैसे तो दोस्तों आपको बता देंगे छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग कॉमेंट govt कॉलेज ऐड मी एडमिशन लेने के लिए कितना रैंक आवश्यक है यह फिक्स नहीं बताया जा सकता क्योंकि यह हर साल बदलता रहता है तो भी दोस्तों अगर आप करें 3000 से नीचे आए हैं तो आपका गवर्नमेंट कॉलेज में होने का चांस रहता है अगर आपका इससे ऊपर भेजा है तो भी आप प्रयास कर सकते हैं बाय लक हो भी सकता है
पर अगर आप का रेंज 500 से नीचे ही आया है तो आपका चयन आराम से हो सकता है आप बिल्कुल गवर्नमेंट कॉलेज का चयन कीजिएगा फ्री फैंस दीजिएगा कॉलेज चयन  के करने के समय !

नोट :- इसके अतिरिक्त दोस्तों अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं जिसका लिंक आपको यहीं पर मिल जाएगा l

छत्तीसगढ़ व्यापम बीएससी नर्सिंग 2021 का रिजल्ट | CG BSc Nursing Result 2021 Rank Card | Merit List

bsc nursing college in chhattisgarh,cg top 10 college information,nursing college in chhattisgarh,medical college in chhattisgarh,best nursing college in chhattisgarh,top 10 government medical colleges in chhattisgarh,best 10 government medical colleges in chhattisgarh,government college in chhattisgarh,best nursing college in cg,govt nursing college in chhattisgarh,cg top 10,govt msc nursing college in chhattisgarh,govt pbbsc nursing college in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2021,छ ग बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2021,छ ग बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग दस्तावेज,छ ग बीएससी नर्सिंग प्रवेश 2021,छग बीएससी नर्सिंग प्रवेश 2021,cg bsc nursing counselling 2022,छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग,बीएससी नर्सिंग,बीएससी नर्सिंग कोर्स,बीएससी नर्सिंग कैसे करे,बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2021,छत्तीसगढ़ यूनिवर्सिटी परीक्षा 2022 ऑनलाइन,बीएससी नर्सिंग का एग्जाम कैसे होता है,छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2022

Related Articles

close