CG College Online Examinations News 2022:- छत्तीसगढ़ की परीक्षाएं ऑनलाइन होगी या लगभग तय हो चुका है जैसे कि आप सभी को पता है कि पिछले दिन ही सीएम भूपेश बघेल से कुछ छात्राएं मिले थे एनएसयूआई के अध्यक्ष और उनकी टीम इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए आश्वासन दिया था l
जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल के निर्देशों के बाद इस विषय पर देर रात काम हुआ और भूपेश बघेल को सौंप दिया गया है मुंबई दौरे से लौटने के बाद कल या परसों विधि वाद इसके संबंधित आदेश जारी कर दिया जाएगा विभाग द्वारा तो आप लोग बस कुछ घंटे और इंतजार कर लीजिए आपका एग्जाम ऑनलाइन होगा इस विषय में बहुत जल्द आदेश जारी कर दिया जाएगा l
सीजी कॉलेज ऑनलाइन एग्जाम का प्रस्ताव तैयार…
मिली जानकारी के अनुसार सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के निर्देशों के बाद ऑनलाइन एग्जाम का प्रस्ताव तैयार किया गया है आपको बता दें दोस्तों ऑनलाइन एग्जाम क्या फैसला यूजीसी के ताजा निर्देशों के खिलाफ होगा क्योंकि आप सभी को पता है छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोरोना काल लगभग समाप्त हो चुका है और 31 मार्च के बाद करना काल की सारी प्रबंध या हटा दी जाने की स्थिति पैदा हो रही है इस स्थिति में ऑफलाइन परीक्षा ली जा सकती थी !
लेकिन सरकार अब नया फैसला करने जा रही हैं और इस साल भी छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेजों में ऑनलाइन एग्जाम ले जा सकते हैं बहुत जल्द इसके लिए विभागीय आदेश जारी हो जाएगा तो आप लोग बस कुछ दिन और वेट कीजिए जैसे ही जानकारी आता है सबसे पहले हम आपको हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अवगत करा देंगे व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ना ना भूलें l
ये हुई बातचीत …..
शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल से एनएसयूआई के नेताओं से मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है. सीएम और छात्र नेताओं की बातचीत से कॉलेज स्टूडेंट को एक बार फिर ऑनलाइन एग्जाम को आस जगी है. सीएम भूपेश बघेल ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग लेकर पहुंचे छात्र नेताओं से पूछा कि इसके बाद नहीं होगा…तो छात्र नेता बोले नहीं होगा, सीएम ने कहा पक्का तो फिर छात्र नेता बोले हां पक्का, सीएम ने आगे पूछा और डिमांड करोगे…तो छात्र नेताओं ने कहा नहीं करेंगे .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं
नोट :- आशा करता हूं दोस्तों आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी आप इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही दोस्तों लगातार छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक आपको दोस्तों इसी पर मिल जाएगाl
cg college exam 2022,science college durg,cg college online exam 2022,cg college exam news today,cg college exam update 2022,chhattisgarh college online exam,prsu exam online 2022,online college exam 2022,college exam online or offline,college exam online hogi ya offline,college ka exam online hoga 2022,cg college exam online hoga ya offline,durg university online exam 2022,vs online tips,online exam,cg college exam news,college exam news 2022