window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); CG PAT 2021 Application Form,Exam Date कब होगा | in hindi » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
CG Entrance Exam 2024CG PAT 2024 Application Form

CG PAT 2021 Application Form,Exam Date कब होगा | in hindi

छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म 2021

छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म 2021:- B.Sc. Agriculture and B.Sc. Horticulture degree courses करने के लिए आपको सबसे पहले CG PAT का entrance test एग्जाम दिलाना पड़ता है ,इस साल ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 6 अगस्त 2021 का साथ ही परीक्षा की तिथि : 26 सितम्बर 2021 (रविवार) पूर्वान्ह 9.00 से 12.15 बजे तक आयोजन  किया गया है आपको बता दे की CG PAT 2021 का entrance test CG Vyapam द्वारा आयोजित किया जाता है !

chhattisgarh Professional Examination board CG Vyapam will conduct the entrance exam 2021 CG PAT Releasing the Online application form ! CG PAT Application Form 2021 सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा !

महत्तवपूर्ण तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 6 अगस्त 2021
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 अगस्त 2021
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 17 सितंबर 2021(शुक्रवार)
  • आवेदन में सुधार करने की तिथि 27 से 29 अगस्त 2021 तक

आयु सीमा :-

CG PAT Admission में आवेदन के समय applicants  की आयु कम से कम 16 साल होनी चाहिए ,और अधिकतम General category is 25 years and candidates must be less than 28 years आयु सीमा के बारें में और अधिक जानकारी के लिए आप विभगीय विज्ञापन देखें !

Qualification ( शैक्षिक योग्यता )

  • उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण होना जरुरी है at least 50% or 45% marks
  • छत्तीसगढ़ का निवासी हो !

CG PAT 2021 Application fee

CG Vyapam will conduct the entrance exam 2021 CG PAT के लिए आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा जो की ऑनलाइन माध्यम से जैसे की आप

  • सामान्य वर्ग General के उम्मीदवारों को 200 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना।
  • अन्य पिछड़ी जाति OBC के उम्मीदवारों के लिए 150 रूपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
  • SC/ST/PwD उम्मीदवारों को 100 रूपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना आवश्यक है।

Exam pattern

छत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट आवेदन पत्र 2021 का Exam pattern के बारें में बता करें तो आपको बता दे की The total duration of the exam for 2 hours और इसमें आपको कुल 200 MCQ करना होगा एग्जाम ! CG PAT Exam pattern 2021 के बारें में अधिक जानकारी के लिए आप पीडीऍफ़ डाउनलोड कर के अध्यन करें !

CG PAT 2021 एप्लीकेशन फॉर्म  कैसे भरें

  • व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in
  • वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा
  • अपना नाम ,जन्म तारीख,फोटो,उम्मीदवार का हस्ताक्षर अदि डाल कर अपलोड करना होगा
  • निचे ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिया गया है ,पर अवि लिंक एक्टिव  हुआ है
  • आप अपने मोबाइल से या नजदीकी कंप्यूटर जा सकते हैं फॉर्म भरवाने !
  • फॉर्म कैसे भरें इसके लिए निचे विडियो दिया गया एक बार देख लेवें

महत्वपूर्ण लिंक :-

CG PAT 2021 online क्लीक

Syllabus

CG PAT 2021 Admit Card

CG PAT 2021 Application Form भरने के बाद आपका एग्जाम होगा इसके लिए सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको CG PAT 2021 Admit Card जारी किया जायेगा एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 17 सितंबर 2021(शुक्रवार) इसके लिए आप उपर दिए गये लिंक का यूज़ कर सकते हों या आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ सकते हों ताजा अपडेट के लिए !

Related Articles

close