window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन युनिवर्सिटी के युजी, पीजी, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश जारी 15 दिसंबर तक » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
colleges Admission 2024पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय एडमिशन 2024-25

पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन युनिवर्सिटी के युजी, पीजी, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश जारी 15 दिसंबर तक

Pt. Sundarlal Sharma (Open) University online admission 2021 | पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय एप्लीकेशन फॉर्म 2021

पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 :- प्रदेश के एक मात्र शासकीय ओपन युनिवर्सिटी ( Pt. Sundarlal Sharma (Open) University Chhattisgarh, Bilaspur)  में विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गया है। पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए 15 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Pt. Sundarlal Sharma (Open) University online admission 2021 के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पीएसएसओयू डॉट एसी डॉट इन का अवलोकन कर सकते हैं।

पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन युनिवर्सिटी में आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है ?

दोस्तों आपको हम आपको इस आर्टिकल में पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 : आवेदन, एडमिट कार्ड, रिजल्ट के डेट के बारें में बताने वाले हैं ,अगर आप पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं तो आप यूनिवर्सिटी में जून-जुलाई 2021 सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं जिसकी आवेदन तिथि अब
15 दिसंबर 2021 तक आवेदन ऑनलाइन निचे दिए गये वेबसाइट पर कर सकते हैं !

  • आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख:- 15 दिसंबर 2021

University admission open Pandit Sundarlal पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 शैक्षणिक सत्र जुलाई 2021 से जून 2022 तक के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है। मुक्त विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, पीजीडीसीए, डीसीए, पीजीडीवायएस, बी.लिब., साइबर लॉ, एवं लेबर लॉ जैसे कोर्सों में विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।

Sunderlal Sharma Open University News पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के समन्वय सहायक ने बताया कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश केवल ऑनलाइन पद्धति से होगा। पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा।

पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय एप्लीकेशन फॉर्म 2021

पीएसएसओयू एडमिशन 2021 के लिए उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pssou.ac.in/ पर जाकर student online admission (ऑनलाइन प्रवेश) अपना एडमिशन फॉर्म भरना होगा। एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार अब 30 november 2021 तक PSSOU Admission Form 2021 भर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक :-

एडमिशन फॉर्म लिंक || आधिकारिक वेबसाइट 

अंडर ग्रेजुएट

  • बी.ए
  • बी.कॉम
  • बी.एस.सी( जीव विज्ञान)
  • बी.एस.सी(गणित)
  • बी.लिब एँड आई.एस.सी

पोस्ट ग्रेजुएट

  • एम.ए( संस्कृत)
  • एम.ए ( हिंदी, सामाजिक विज्ञान, राजनीति विज्ञान)
  • एम.ए (अंग्रेजी)
  • एम.एस.सी(गणित)

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा

  • पी.जी.डी.सी.ए
  • पीजी डिप्लोमा इन साइकोलॉजिकल गाइडेंस काउंसलिंग
  • पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • पी.जी डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट
  • पी.जी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
  • न्यू मीडिया पीजी. डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया
  • पीजी. डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एण्ड पब्लिक रिलेशन
  • पीजी डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  • पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म मैनेजमेंट
  • छत्तीसगढ़ भाषा एंड साहित्य में पीजी डिप्लोमा

डिप्लोमा कार्यक्रम

  • डी.सी.ए

Pt. Sundarlal Sharma (Open) University Chhattisgarh, Bilaspur

सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर(Pandit Sundarlal Sharma (Open) University Exam) सभी कोर्सों के बारे में विस्तृत जानकारी एवं दिशा-निर्देश भी इस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। विद्यार्थी क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्र से संपर्क करके भी पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रिय छात्रगण,
पं. सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय परिवार की ओर से आपका हार्दिक स्वागत है| सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु विद्यार्थी नीचे दिये लिंक पर आवेदन कर सकते हैं।

 Click Here For Online Admission (ऑनलाइन प्रवेश के लिए क्लिक करे)

 Admission Notification Session- July 2021-June 2022

 Admission Notification Session- July 2021-June 2022 (Revised) 

पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर की स्थापना का उद्देश्य राज्य के दूरवर्ती इलाकों में शिक्षा से वंचित समूहों के लिए दूरस्थ शिक्षा प्रणाली द्वारा विद्यार्थियों को ज्ञानदान, समर्थवान और कुशल बनाना है। आज दूरस्थ शिक्षा पद्धति को शिक्षा के क्षेत्र में सपनों को साकार करने वाली वैज्ञानिक पद्धति के रूप में जाना जाता है।

Pandit Sundarlal Sharma (Open) University Chhattisgarh, Bilaspur is a state university located in Bilaspur, Chhattisgarh, India. It is a state open university offering distance education.

उच्च शिक्षा जीवन की गुणवत्ता के लिए जहां जरुरी है वहीं इसकी सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह जन सामान्य की पहॅुंच से अभी भी दूर है। सभी के लिए यह सर्व-सुलभ नहीं है। जो पारम्परिक उच्च शिक्षा के संस्थान हैं उनकी अपनी सीमांए है, और जो व्यक्ति उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है उन सभी की आवश्यकता की पूर्ति इससे संभव नही है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मुक्त विश्वविद्यालय और संस्थाओं की अवधारणा इस बात के लिए महत्वपूर्ण है कि इनके माध्यम से उच्च शिक्षा उन सभी के लिए उपलब्ध हो जाती है जो इसे प्राप्त करना चाहते है, भले ही उनकी उम्र कुछ भी हो, किसी भी व्यवसाय में हो, या किसी भी कार्य में और किसी भी परिस्थितियों में हो, यदि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो मुक्त विश्वविद्यालय या मुक्त संस्थाओं के माध्यम से शिक्षा उनके लिए उपलब्ध रहता है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के साथ ही राज्य शासन ने पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय की स्थापना की है। इस द्रष्टि से छत्तीसगढ़ देश के अन्य प्रान्तों और इतना ही नहीं, पूरे विश्व में उच्च शिक्षा के जो आयाम हैं उनमें कदम से कदम मिलाकर यहां के नागरिकों के लिए यह व्यवस्था की गई है।

मेरी शुभकामना है कि जो विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करेंगे और विश्वविद्यालय उनके आवश्यकता के अनुरुप गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने में सहायक होगा। मेरी सारी शुभकामना विद्यर्थियों के साथ है।

डॉ बंंश गोपाल सिंहकुलपति

PSSOU Recruitment 2021-22 सुन्दरलाल शर्मा

पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ,पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी ऑनलाइन फॉर्म,पंडित सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी में फार्म कैसे भरें,pssou exam time table 2021,पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विवि,पंडित सुंदरलाल शर्मा टाइम टेबल,cg college exam news 2021,pssou time table 2021,सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविघालय छत्तीसगढ़में bed और ded प्रवेश 2021,pssou latest exam news 2021,सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविघालय छत्तीसगढ़में bed और ded प्रवेश 2021

पंडित सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी में फार्म कैसे भरें,पंडित सुंदरलाल शर्मा टाइम टेबल,हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म,pssou exam time table 2021,pandit sundarlal open university पंडित सुंदरलाल ओपन यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म,pssou exam 2021,pt sundar लाल शर्मा university ded bed,exam time table 2021,pssou time table 2021,pssou latest exam news 2021,pssou bed entrance exam 2021,पं.सु.शर्मा(मुक्त) वि. बिलासपुर,cg job 2021,5 august 2021

Related Articles

close