window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); College Notifications - Hemchand Yadav Vishwavidyalaya सभी Regular और Private के लिए जारी हुई आवश्यक सूचना » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
CG EXAM TIME TABLEDurg university all notification 2024कॉलेज एग्जाम न्यूज़ लेटेस्ट CG 2024

College Notifications – Hemchand Yadav Vishwavidyalaya सभी Regular और Private के लिए जारी हुई आवश्यक सूचना

All Notifications – Hemchand Yadav Vishwavidyalaya:- हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा जारी अधिसूचना परीक्षा / सेमे. / 2022, दुर्ग 12.04.2022 के तारतम्य में सेमेस्टर परीक्षा (द्वितीय / चतुर्थ / षष्टम एवं एलएलबी दिनांक प्रथम / तृतीय / पंचम- एटीकेटी) मई-जून 2022 के परीक्षा आवेदन फार्म ऑनलाईन माध्यम से भरने की तिथि में निम्नानुसार वृद्धि (अंतिम बार) की जाती है:

हेमचंद विश्वविद्यालय में आज पीएचडी कोर्सवर्क द्वितीय अवसर की परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित हुई. इस परीक्षा में प्रविष्ट होने के लिए 84 शोधार्थियों ने 16 विषयों में आवेदन किया था. यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं पीएचडी सेल प्रभारी, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि जिन 16 विषयों में पी-एच.डी. कोर्स वर्क की द्वितीय अवसर की परीक्षा आयोजित की गई उनमें शिक्षा हिन्दी, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, वाणिज्य मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र बायोटो क्नालाजी, माइक्रोबायलॉजी, वनस्पति शास्त्र, प्राणीशास्त्र, गणित भौतिक रसायन, गृहविज्ञान विषय डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि प्रातः 11 बजे से 1 बजे के मध्य आयोजित

इस परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्रकुलदीप, उपकुलसचिव परीक्षा, डॉ. राजमणि पटेल एवं एनएसएस समन्वयक डॉ. आर. पी अग्रवाल ने पूरे समय तैयारी सुनिश्चित करें. उपस्थित रहकर परीक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाया. कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने जानकारी दी कि पीएचडी कोर्सवर्क द्वितीय अवसर परीक्षा के परिणाम एक सप्ताह के अंदर घोषित कर दिए जाने का विश्वविद्यालय प्रशासन प्रयास कर रहा है.

इस परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले शोधार्थी मई माह के द्वितीय सप्ताह से आयोजित होने वाली विभिन्न विषयों की आरडीसी की बैठक में शामिल होने के पात्र होंगे.

Related Articles

close