सीएम विष्णुदेव साय साइंस कॉलेज मैदान में स्थित सम्मलेन स्थल पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना के तहत 655 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर की। इससे पहले सीएम साय ने कार्यक्रम स्थल में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया।
इस दौरान सीएम साय के साथ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद सुनील सोनी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत समेत अन्य दिग्गज शामिल है।
- मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज महिलाओ के सम्मान और स्वाभिमान का दिन है ,
- माताओं बहनों का सम्मान बढ़ाने का काम पीएम मोदी ने किया है,
- विष्णु और लक्ष्मी के रहते अब महिलाओं किसी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है
- अब तक महिलाएं पति के पीछे पैसों के लिए घूमती थी ,
- अब पति अपनी पत्नी से पैसे मांगेगा,
हर साल 12 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित होगा
योजना के माध्यम से माता और बहनों को हर महीने एक हजार रुपये और हर साल 12 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी. महिलाओं की आर्थिक समानता को दूर करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. महतारी वंदन योजना महिलाओं की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. 655 करोड़ रुपये की राशि महिलाओं के खातों में जाएगी
पूरी होने जा रही है मोदी की गारंटी
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- मोदी जी की एक और गारंटी पूरी होने जा रही है। 10 मार्च को 70 लाख 12 हजार 600 महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए ट्रांसफर । अब यह राशि हर महीने ट्रांसफर की गी। उन्होंने कहा कि छोटी जरूरतों के लिए अब महिलाओं को किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। इन पैसों से अब वह अपनी जरूरतों को पूरा कर लेंगी।