window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); शहीद नंदकुमार पटेल विश्विद्यालय रायगढ़ नामांकन फॉर्म 2022-23 कैसे डाले » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
colleges Admission 2024कॉलेज एग्जाम न्यूज़ लेटेस्ट CG 2024शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी कॉलेज

शहीद नंदकुमार पटेल विश्विद्यालय रायगढ़ नामांकन फॉर्म 2022-23 कैसे डाले

शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ से संबद्ध समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में सत्र 2022-23 में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर / स्नातकोत्तर डिप्लोमा, स्नातक प्रथम वर्ष एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में नव प्रवेशित नियमित परीक्षार्थी (जो विश्वविद्यालय के परीक्षा में प्रथम बार सम्मिलित होंगे) हेतु

विश्वविद्यालय के ऑनलाईन पोर्टल https://snpv.ac.in पर उपलब्ध ऑनलाईन पोर्टल लिंक के माध्यम से नामांकन आवेदन (Enrollment From) एवं नामांकन शुल्क रूपये 300 / ऑनलाईन माध्यम से जमा करने हेतु निम्नानुसार तिथि निर्धारित की जाती है: विवरण

केवल प्रथम वर्ष/सेमेस्टर/डिप्लोमा में प्रवेशित नियमित छात्र/छात्राओं का

  • प्रारम्भ तिथि-15/10/2022
  • अंतिम तिथि-31/10/2022
  • शुल्क 300/-

ऑनलाईन माध्यम से नामांकन आवेदन करने की अंतिम तिथि टीप

छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाईन माध्यम से भरे गये नामांकन आवेदनों की हार्डकॉपी संबंधित महाविद्यालयों में 02.11.2022 तक जमा की जा सकेगी तथा छात्रों से प्राप्त ऑनलाईन नामांकन आवेदनों की हार्डकॉपी महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में 10.11.2022 तक जमा किये जा सकेंगे। उल्लेखित समय-सीमा का विशेष ध्यान दिया जाये।

छात्र – छात्राओं को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि नामांकन आवेदन भरते समय (यूजर आई. डी./ पासवर्ड हेतु) एक मोबाईल नंबर से एक ही नामांकन आवेदन किया जा सकेगा। अतः दूसरे का मोबाईल एवं ईमेल आई.डी. बिल्कुल दर्ज न किया जायें।

छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन नामांकन आवेदन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश ऑनलाईन पोर्टल पर उपलब्ध है।

01 महाविद्यालय को संबंधित विषय / पाठ्यक्रम हेतु विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त सीट संख्या के अनुसार ही नामांकन आवेदन स्वीकार किया जायेगा। अतः महाविद्यालय इसका विशेष ध्यान रखे।

02. नामांकन आवेदनों के अग्रेषण हेतु नामांकन शुल्क के अतिरिक्त अग्रेषण शुल्क पृथक से महाविद्यालय द्वारा नही लिया जायेगा

03. नामांकन आवेदन के अग्रेषण से पूर्व संस्था प्रमुख / प्राचार्य / प्रभारी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लेवे कि संबंधित छात्र – छात्रा संबंधित कक्षा / परीक्षा में सम्मिलित होने की समस्त न्यूनतम अर्हताओं को पूर्ण करते है।

04. नामांकन आवेदन में किसी भी तरह की त्रुटि होने पर संपूर्ण जवाबदारी संबंधित छात्र-छात्रा एवं अग्रेषणकर्ता अधिकारी की होगी।

05. पूर्व में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से संबद्धता प्राप्त, इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले संबद्ध महाविद्यालयों से सत्र 2021-22 में पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके वे छात्र / छात्राएं जो इस विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर/ स्नातकोत्तर डिप्लोमा / डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते है उन्हें नामांकन फॉर्म ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्रदान की गयी यूजर आई.डी. के माध्यम से लॉगिन कर भरना है एवं Enrollment Mapping हेतु चाही गयी जानकारी की प्रविष्टि करनी होगीl

नामांकन फॉर्म 2022-23हेतु लिंक

अपितु ऐसे छात्रों के लिए नामांकन शुल्क देय नही होगी तथा माइग्रेशन की शिथिलता के संबंध में इस विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक 522 / अका. / प्रवजन अधि / 2022 रायगढ़, दिनांक 18.07.2022 सत्र 2022-23 के लिए मान्य होगा।

Related Articles

close