window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); बिलासपुर यूनिवर्सिटी फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम फॉर्म भरने का लस्ट डेट - Top Colleges In Chhattisgarh 2023
Bilaspur university notification 2022-23कॉलेज एग्जाम न्यूज़ लेटेस्ट CG 2022

बिलासपुर यूनिवर्सिटी फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम फॉर्म भरने का लस्ट डेट

Last date to fill Bilaspur University First Semester Exam Form

बिलासपुर (एबीवीवी) यूनिवर्सिटी सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म 2023 :-विश्वविद्यालय की अधिसूचना क्रमांक 534 / परीक्षा- गोपनीय / 2022 बिलासपुर दिनांक 31.122022 द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन एवं अधिसूचना क्रमांक 536 / परीक्षा- गोपनीय / 2022 बिलासपुर दिनांक 31.12.2022 के द्वारा सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त स्नातकोत्तर / विधि / शिक्षा महाविद्यालय एवं शिक्षण विभाग में अध्ययनरत (स्नातक/ स्नातकोत्तर / डिप्लोमा पाठ्यक्रम) समस्त विषम सेमेस्टर के नियमित / एटीकेटी परीक्षार्थियों का परीक्षा आवेदन पत्र भराया गया है।

Last date to fill Bilaspur University First Semester Exam Form

विश्वविद्यालय की अधिसूचना क्रमांक 534 / परीक्षा- गोपनीय / 2022 बिलासपुर दिनांक 31.122022 द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन एवं अधिसूचना क्रमांक 536 / परीक्षा- गोपनीय / 2022 बिलासपुर दिनांक 31.12.2022 के द्वारा सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त स्नातकोत्तर / विधि / शिक्षा महाविद्यालय एवं शिक्षण विभाग में अध्ययनरत (स्नातक/ स्नातकोत्तर / डिप्लोमा पाठ्यक्रम) समस्त विषम सेमेस्टर के नियमित / एटीकेटी परीक्षार्थियों का परीक्षा आवेदन पत्र भराया गया है।

बिलासपुर यूनिवर्सिटी नामांकन फॉर्म & परीक्षा फॉर्म 2023 कैसे भरें 

प्रिय विद्यार्थियों बिलासपुर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी इस यह नोटिफिकेशन केवल उन अभ्यार्थियों के लिए है, जो किसी कारणवश एग्जाम फॉर्म नहीं भर पाए हैं तो वह 27 से 29 जनवरी के बीच अपना नामांकन फॉर्म एवं परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपने नजदीकी कंप्यूटर सेंटर चॉइस सेंटर जाना होगा या खुद अपने मोबाइल या लैपटॉप मदरसे फॉर्म को नामांकन फॉर्म को भर सकते हैं नामांकन फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक आपको नीचे दिया गया है क्लिक करें

https://exam.bucgexam.in/

Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya Bilaspur

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में स्थित विश्वविद्यालय है। यह एक राज्य-विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना ०३-०२-२०१२ की गजट अधिसूचना, छत्तीसगढ़ अधिनियम क्रमांक ०७, २०१२ के अन्तर्गत हुई थी। वर्तमान में यहाँ के कुलपति प्रो॰ जी॰डी॰ शर्मा हैं।

Related Articles

close