window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); NEET Entrance Exam Full Details in Hindi, Application Form, Last Date, Eligibility || नीट 2022 के लिए आवेदन कैसे करें » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
12th के बाद क्या करें ?NEET 2024-25 Application Form

NEET Entrance Exam Full Details in Hindi, Application Form, Last Date, Eligibility || नीट 2022 के लिए आवेदन कैसे करें

क्या 12वीं का एग्जाम दिलाए हैं तो .. NEET 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं 

Registration for NEET(UG) 2022:- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनडीए द्वारा नेट 2022 ( NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST | NEET ) के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू हो गई है दोस्तों अगर आप मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप नेट 2022 एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन नीचे दे गए स्टेप के माध्यम से कर सकते हैं l

इन पाठ्यक्रमों में मिलेगा प्रवेश

  • एमबीबीएस
  • बीडीएस
  • आयुष,
  • बीवीएससी और
  • एएच, बीएससी नर्सिंग और बीएससी लाइफ साइंसेज

नोट :- के पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा। बता दें कि हाल ही में सरकार ने नीट यूजी के लिए आवेदन करने से संबंधित आयु-सीमा को समाप्त कर दिया था।

क्या 12वीं का एग्जाम दिलाए हैं तो .. NEET 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं

नेट एग्जाम 2022 क्लियर करके आप मेडिकल क्षेत्र में गवर्नमेंट या प्राइवेट कॉलेज से एमबीबीएस एवं इसके समकक्ष अन्य डिग्री का कोर्स कर सकते हैं साथ ही आप अपना करियर सुनिश्चित कर सकते हैं मेडिकल फील्ड में तो अगर आप 12वीं पास हैं या 12वीं का एग्जाम दिलाए हैं बायो सब्जेक्ट से तो आप नेट 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं l

NEET exam conducting authorityNational Testing Agency
Name of the exam - National Eligibility cum Entrance Test
NEET exam date- July 17, 2022
NEET 2022 registration date:- April 6 2022- Started!
आवेदन प्रकिया :ऑनलाइन
Official website link -neet.nta.nic.in and nta.ac.in

नीट 2022 के लिए आवेदन करने का अंतिम तिथि

हम आपको नीट 2022 ( NEET 2022 Notification, Application Form, Last Date, Eligibility ) के लिए फॉर्म कैसे डालना है यह आगे बताने वाले हैं आपको बता दें दोस्तों आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई 2022 निर्धारित की गई है साथी नीट 2022 ( National Testing Agency ) के संबंधित फीस कितना है इसके संबंधित जानकारी आपको नीचे टेबल में मिल जाएगा दोस्तों जिसमें जर्नल के लिए 1600 रुपए अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1500 ही दोस्तों एसटी/ एससी कैटेगरी के छात्राओं के लिए ₹900 का आवेदन शुल्क रखा गया है जिसे आप ऑनलाइन चुका सकते हैं l

NEET UG 2022:कब होगी परीक्षा ?

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : नीट 2022 फीस की जानकारी

  • जनरल 1600
  • ओबीसी 1500
  • ST/SC:- 900

आवेदन शुल्क के संबंधित और डिटेल्स जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को जरूर ध्यान पूर्वक पढ़ लेवें

How to register for NEET-UG 2022

  • सबसे पहले आप निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करें या neet.nta.nic.in and nta.ac.in
  • NTA NEET OFFICIAL WEBSITE LINK पर जाये जो की आपको निचे मिल जायेगा !
  • Filling in personal and academic details, dress code
  • choosing exam centres Uploading the scanned images of documents as per the specifications
  • Payment of NEET registration fee in online mode

महत्वपूर्ण लिंक

Official website link

नीट में कुल कितने सीट होते हैं 

बात करें दोस्तों नेट एग्जाम में कुल कितने सीट होते हैं तो आपको बताते हैं प्राइवेट एवं गवर्नमेंट कॉलेज सहित कुल पूरे देश में एक लाख से ऊपर मेडिकल सीट होते हैं जिसमें आप अपना करियर बना सकते हैं नेट एग्जाम को क्लियर करके टोटल सीट के बारे में हम आपको बहुत जल्द अलग-अलग स्टेट में कितने सीट हैं बताने वाले हैं इसलिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे , लेटेस्ट अपडेट देते रहेंगे !

कितनी सरकारी एमबीबीएस सीटों में प्रवेश के लिए नीट आयोजित की जाएगी?

उत्तर: – मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार नीट के माध्यम से 272 एमबीबीएस कॉलेजों में कुल 41,388 सरकारी मेडिकल सीटों की पेशकश की जाएगी।

कितने प्राइवेट एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश एनईईटी आयोजित किया जाएगा?

उत्तर:- भारत के कॉलेजों में नीट स्कोर से 83,075, एमबीबीएस, 26,949 बीडीएस, 52,720 आयुष, और 525 बीवीएससी और एएच सीटों का प्रस्ताव किया जाएगा।

NEET Entrance Exam Full Details in Hindi विडियो देखें 

 

Related Articles

close