window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर ऑनलाइन प्रवेश लास्ट डेट ।। CG College MA/MSC/PGDCA/B.COM/MSW 1st सेमेस्टर » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
colleges Admission 2024कॉलेज एग्जाम न्यूज़ लेटेस्ट CG 2024शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी कॉलेज

शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर ऑनलाइन प्रवेश लास्ट डेट ।। CG College MA/MSC/PGDCA/B.COM/MSW 1st सेमेस्टर

Shaheed Nandkumar Patel University Raigarh Post Graduate 1st Semester Online Admission Last Date

आपको भी रायगढ़ यूनिवर्सिटी शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबंधित किसी कॉलेज में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर एम एस सी बीईकॉम आदि कोर्सों में प्रथम सेमेस्टर में एग्जाम देना है तो ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ हो चुका है जिसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि आज 20 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है आप नीचे लेकर लिंक के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं या नजदीकी कंप्यूटर सेंटर जाकर भी अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं, शहीद नंदकुमार यूनिवर्सिटी रायगढ़ की वेबसाइट में l

ऑनलाइन एडमिशन प्रारंभ MA/MSC/BCOM स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ
12 जुलाई से 20 जुलाई तक आप MA/MSC/PGDCA/B.COM/MSW 1st सेमेस्टर में प्रवेश ले सकते हैं । Shaheed Nandkumar Patel University Raigarh Post Graduate 1st Semester Online Admission Last Date .. CG College MA/MSC/PGDCA/B.COM/MSW 1st Semester.

MA/MSC/PGDCA/B.COM 1st सेमेस्टर में प्रवेश लेने का लास्ट डेट कब है?

👉 आज अंतिम तिथि है 20 जुलाई शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ । अगर ऑनलाइन फॉर्म का डेट बढ़ाया जाएगा,तो हम आपको अपने वेबसाइड और व्हाट्सप ग्रुप के माध्यम से सूचित कर देंगे।

आवश्यक दस्तावेज

1. एक फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड
2. 10 वीं,12 वीं, कॉलेज रिजल्ट (नेट वाला)
3. मो नंबर, ई मेल आईडी
4. राशन कार्ड (यदि उपलब्ध हो तो)

नोट: OTP के लिए मोबाइल  अनिवार्य है

रायगढ़ यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन फॉर्म कैसे भरें

  • सबसे पहले आपको शहीद नंद कुमार पटेल यूनिवर्सिटी रायगढ़ के वेबसाइट पर जाना होगा !
  • या वेबसाइट https://snpv.ac.in/ का लिंक आपको निचे मिल जायेगा !
  • जैसे ही आप निचे दिए गये लिंक को क्लीक करोगे आप के सामने एक नया विंडो खुलेगा
  • जिसमे आपको Admission को क्लीक करना होगा !
  • आपका पूरा का डिटेल्स जानकारी डालना होगा
  •  फिर आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा !
  • अंत में आपको 50 रूपये शुल्क जमा करना,जो की ऑनलाइन किसी भी माध्यम से
  • अब आप को अपना कॉलेज व विषय चयन करना होगा !

महत्त्वपूर्ण फॉर्म लिंक :

snpv Admission form 🔗 लिंक

नोट: दोस्तों आप ऊपर दिए गए snpv लिंक की हेल्प से अपना आवेदन फॉर्म बहुत ही आसानी से भर सकते हैं l कॉलेज न्यूज़ के लिए हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़े

 

Related Articles

close