window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के सेमेस्टर एग्जाम का टाइम टेबल हुआ घोषित, ऑनलाइन होगा एग्जाम देखिए » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
CG EXAM TIME TABLEकॉलेज एग्जाम न्यूज़ लेटेस्ट CG 2024शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी कॉलेज

शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के सेमेस्टर एग्जाम का टाइम टेबल हुआ घोषित, ऑनलाइन होगा एग्जाम देखिए

Shaheed Nandkumar Patel University, Raigarh's semester exam time table has been declared, see the exam online

shahid nandkumar patel university time table 2022 :- शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के शैक्षणिक सत्र 2021-22 की सेमेस्टर पद्धति वाले सभी पाठ्यक्रमों के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के (Regular/ATKT) परीक्षार्थियों की परीक्षाएँ ऑनलाईन / ब्लैन्डेड मोड में निर्धारित / संलग्न समय-सारिणी के अनुसार दिये गये दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आयोजित की जायेगी।

निम्नांकित कक्षाओं के (नियमित / एटीकेटी) सभी परीक्षार्थियों हेतु

P.G. & Law All Subject 2nd & 4th Semester (Regular / ATKT) Exam June 2022 सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन तरीके से आयोजित किया जाएगा इसके संबंध में आप नीचे दिशा निर्देश पर सकते हैं और विस्तृत टाइम टेबल दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं आपका एग्जाम 10 जून से स्टार्ट होने वाला है और 15 जून को आपको कॉपी जमा करना होगा आपके संबंधित कॉलेज में देखिए पूरी नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पीडीएफ डाउनलोड करके

जानिए आवश्यक दिशा निर्देश…

01. यदि कोई परीक्षार्थी उक्त / परीक्षा के लिए पात्र नहीं पाया जाता तो ऐसी स्थिति में उनका परीक्षा परिणाम निरस्त करने का अधिकार विश्वविद्यालय को होगा, जिसके लिए प्रथमतः महाविद्यालय के अग्रेषणकर्ता अधिकारी एवं छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे।

02. संबंधित महाविद्यालय मुख्य उत्तर पुस्तिका दिनांक 06/06/2022 से 09/06/2022 तक संबंधित परिक्षार्थियों को वितरित करेंगे एवं वितरित उत्तर पुस्तिकाओं की जानकारी पंजी में संधारित करेंगे।

03. प्रश्न पत्र डाउनलोड करने एवं लिखित उत्तर पुस्तिकाएँ संबंधित परीक्षा केन्द्रों / महाविद्यालयों में जमा करने हेतु तिथियाँ जारी की जा रही समय-सारिणी में उल्लेखित है। समस्त परीक्षार्थी अनिवार्यतः समय-सारिणी में उल्लेखित तिथि अनुसार संबंधित महाविद्यालय में विषयवार उपयोग की गई उत्तर पुस्तिकाओं की जानकारी डाउनलोड किए गए Attestation Sheet में भर कर उत्तर पुस्तिका के साथ जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

ऑनलाईन / ब्लैन्डेड मोड आधारित परीक्षा

04. परीक्षा केन्द्र / महाविद्यालय परीक्षार्थियों द्वारा जमा की जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं का उसके साथ जमा की जाने वाली Attestation Sheet तथा महाविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण के समय रिकार्ड संधारण के लिए उपयोग की गयी संधारण पंजी से मिलान कर जमा करायेंगे एवं छात्र को Attestation Sheet की फोटोकॉपी के माध्यम से पावती प्रदान करेंगें।

05. परीक्षा केन्द्र / महाविद्यालय परीक्षार्थियों द्वारा जमा की गई उत्तर पुस्तिकाएँ कक्षा के अनुसार प्रश्नपत्रवार / कोडवाईस पृथक-पृथक बंडल में संग्रहित करेंगें एवं Attendance Sheet को कक्षावार पृथक बंडल में एकत्र करेगें। मूल्यांकन / अगामी कार्यवाही के संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा सूचित किया जायेगा।

महत्त्वपूर्ण टाइम टेबल लिंक :-

PDF 2nd & 4th Semester time table 

इस प्रकार आप ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से शहीद नंद कुमार पटेल रायगढ़ यूनिवर्सिटी का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं जो कि सेमेस्टर एग्जाम से संबंधित है जो कि इस साल भी ऑनलाइन होगा इसके प्रति छात्रों को काफी खुशी हो रही है l

परीक्षार्थियों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश (अत्यंत महत्वपूर्ण) :

01. परीक्षार्थी दिनाँक 06.06.2022 से विश्वविद्यालय की वेबसाईट https://snpv.ac.in पर उपलब्ध ऑनलाईन पोर्टल की लिंक पर क्लिक करके Others Options पर जाकर Provisional Admit Card एवं Attestation Sheet डाउनलोड कर सकते हैं। Admit Card एवं Attestation Sheet को डाउनलोड करने पर यदि किसी

प्रकार की तकनीकी समस्या आती है तो वे विश्वविद्यालय के निम्नानुसार हेल्प लाईन नंबर पर संपर्क कर सकते है। श्री संदीप शर्मा मो.न.- 8827090904

प्रश्न पत्र डाउनलोड कैसे करें ..जानिए

02. सुविधा के लिए समस्त परीक्षार्थी प्रश्न पत्र समय-सारिणी में उल्लेखित निर्धारित तिथि के अनुसार विश्वविद्यालय की वेबसाईट https://snpv.ac.in पर उपलब्ध ऑनलाईन पोर्टल की लिंक पर क्लिक करके Student Login करें एवं Login करने के उपरांत प्रश्न पत्र डेशबोर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं, वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की वेबसाईट https://snpv.ac.in पर उपलब्ध ऑनलाईन पोर्टल की लिंक पर क्लिक करके Others Options पर जाकर Question paper without Login को क्लिक करके भी विषय से संबंधित प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

03. प्रश्न पत्र डाउनलोड करने पर यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो परीक्षार्थी संबंधित महाविद्यालय से भी संपर्क कर सकते है साथ ही यदि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है तो वे विश्वविद्यालय के निम्नानुसार हेल्प लाईन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

श्री कार्तिकेश्वर पटेल- मो.न.- 7697589068 श्री मारुति नंदन दुबे- मो.नं. 9340020087

04. परीक्षार्थी अपने Admit Card एवं Attestation Sheet से विषय / प्रश्न पत्र का मिलान कर संबंधित प्रश्न पत्र को ही हल करेंगे।

05. परीक्षार्थी महाविद्यालयों द्वारा प्रदान की गयी उत्तर पुस्तिका का उपयोग करेंगे एवं स्व हस्तलिखित उत्तर पुस्तिकाएँ Attestation Sheet के साथ महाविद्यालय में जमा करेंगे एवं जमा की जाने वाली Attestation Sheet की फोटोकॉपी पर पावती प्राप्त करेंगे।

06. टाईप या फोटोकॉपी की हुई उत्तर पुस्तिका स्वीकार नही की जायेगी और यदि की जाती है तो इस हेतुप रीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

07. स्पीड पोर्ड / कोरियर / ई-मेल से प्रेषित उत्तर पुस्तिका मान्य नहीं की जायेगी।

08. कोविड़ 19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए S.O.P का पालन करते हुए परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाएँ संबंधित महाविद्यालय में जमा करेंगे। ध्यान रखें कि लिखित उत्तर पुस्तिका किसी भी स्थिति में सीधे विश्वविद्यालय को प्रेषित ना करें।

09. ऑनलाईन / ब्लैन्डेड मोड आधारित परीक्षा परिणाम पर परीक्षार्थी को पुर्नमूल्यांकन / पुर्नगणना की पात्रता नहीं होगी।

10. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत ऑनलाईन / ब्लैन्डेड मोड आधारित संपन्न परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिका परीक्षार्थी को प्रदान नहीं की जाएगी।

shahid nandkumar patel university,raigarh university time table 2022,raigarh university exam time table 2022,raigarh university exam time table,sahid nand kumar patel university time table 2022,shahid nandkumar patel university exam form 2021,nand kumar patel university time table 2022,raigarh university exam 2022,bilaspur university exam time table 2022,shahid nandkumar patel university exam 2022,nand kumar patel raigarh university time table 2022

Related Articles

close