window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); रायगढ़ यूनिवर्सिटी कॉलेज प्राइवेट परीक्षा फॉर्म कब और कैसे भरें जानिए » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
Bilaspur university notification 2024-25colleges Admission 2024कॉलेज एग्जाम न्यूज़ लेटेस्ट CG 2024शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी कॉलेज

रायगढ़ यूनिवर्सिटी कॉलेज प्राइवेट परीक्षा फॉर्म कब और कैसे भरें जानिए

shahid nandkumar patel vishwavidyalaya raigarh exam form kaise bhare How to Apply SNPV Exam Form

SNPV Raigarh University Form link 2023 :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी कॉलेजों में प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंक ( SNPV Raigarh Private Exam Form Apply 2023 )  बहुत जल्द खुलने वाला है, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार शहीद नंदकुमार पटेल रायगढ़ यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं (shahid nandkumar patel vishwavidyalaya raigarh exam form kaise bhare How to Apply SNPV Exam Form ) और कितना फीस लगेगा इस इग्ज़ाम के लिए आपको !

विद्यार्थियों आप सभी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं ,रायगढ़ यूनिवर्सिटी व बिलासपुर यूनिवर्सिटी के प्राइवेट परीक्षा फॉर्म का तो आपका इंतजार हुआ खत्म आज या कल ही आपका SNPV Raigarh Private Exam Form Apply 2023 का डेट से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन विभाग द्वारा जारी कर दिया जाएगा ! अगर आप भी college Ba Bcom Bsc Private Admission Form भरना चाहते हैं ,तो आप नीचे दिए गये लिंक से हमारें वहत्सप ग्रूप से ज़रूर जुड़ें ,क्योंकि हम उसी भी सबसे पहले आपको बतायेंगे की कैसे और कब फ़ॉर्म भरना हैं !

एडमिशन पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर

एक बात आपको विशेष बता दें दोस्तों की छत्तीसगढ़ की प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर चलता है इसलिए आप जिस दिन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी उसी दिन आप अपने मनपसंद आ कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं अगर आप लेट करते हैं तो वहां कॉलेज का सीट भर जाएगा उसके बाद जान आपको वहां एडमिशन नहीं मिलेगा इसलिए आप जितना जल्दी हो सके जब भी ऑनलाइन आवेदन शुरू होगी उसी दिन ऑनलाइन फॉर्म जरूर भर लेवें।

छत्तीसगढ़ कॉलेज प्राइवेट परीक्षा फॉर्म कब से भरे जाएंगे

विद्यार्थियों आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई यूनिवर्सिटी जैसे कि दुर्ग यूनिवर्सिटी, सरगुजा यूनिवर्सिटी आदि में परीक्षा फॉर्म भरना शुरू हो चुका है परंतु अभी तक रायगढ़ यूनिवर्सिटी एवं बिलासपुर यूनिवर्सिटी में प्राइवेट एग्जाम फॉर्म भरना शुरू नहीं हुआ है l हर साल दिसंबर माह में प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भरना शुरू हो जाता है, परंतु इस साल अभी तक ,कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन, इसके संबंधित रायगढ़ यूनिवर्सिटी या बिलासपुर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नहीं किया गया है l

परंतु गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ यूनिवर्सिटी अर्थात शहीद नंदकुमार विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों के प्राइवेट परीक्षा फॉर्म 30 दिसंबर 2022 से पहले शुरू हो जाएगा जैसे इसके संबंधित कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन आता है, हम आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप व वेबसाइट के माध्यम से सबसे पहले अवगत करा देंगे l

और अन्य जानकारी हेतु :- पीडीएफ देखे 

सीजी प्राइवेट कॉलेज परीक्षा फॉर्म कैसे भरें

चलिए दोस्तों हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार से प्राइवेट परीक्षा फॉर्म अपने मोबाइल या लैपटॉप, कंप्यूटर की मदद से भर सकते हैं खुद ही इसके लिए आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करना होगा l

दोस्तों आपको बता दे नीचे हम एक वीडियो दिए हैं, परीक्षा फॉर्म कैसे भरना है, उसके संबंधित जोकि पिछले साल का है ,इस साल अभी तक नहीं आए हैं इसलिए हम वीडियो नहीं बना पाए हैं, जैसे ही इस साल का प्राइवेट परीक्षा फॉर्म आएगा, हम आपके लिए वीडियो जरूर बनाएंगे, तो नीचे दिए गये वीडियो की मदद से आप देख सकते हैं कि, किस प्रकार से परीक्षा फॉर्म भरना होगा, आपको इस साल रायगढ़ यूनिवर्सिटी से संबंधित किसी भी कॉलेज का l

CG College Admission Online Form भरने का लिंक :-

 

( ऑनलाइन फॉर्म पोर्टल ओपन नहीं हुआ है )

  • बिलासपुर यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म भरने का लिंक :-  लिंक Active
  • रायगढ़ यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म भरने का लिंक :- लिंक 
  • हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म भरने का लिंक :- लिंक 
  • पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म भरने का लिंक :- लिंक 
  • बस्तर यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म भरने का लिंक :- लिंक 

कॉलेज में प्राइवेट एडमिशन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते है

  1. आधार कार्ड
  2. निवास व जाति प्रमाण पत्र
  3. रिजल्ट 10वी,
  4. 12वी, या अंतिम वर्ष
  5. आवश्यक दस्तावेज

नोट :-

दोस्तों परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित पूरी जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं और हम से मदद ले सकते हैं या आप नजदीकी चॉइस सेंटर लोक सेवा केंद्र जाकर भी अपना हरदम फॉर्म भरा सकते हैं l

https://chat.whatsapp.com/IUy6yegMiLu5PXIt55eU7z

सभी छात्रों को सूचित किया जा रहा है की इस समय दिसम्बर – जनवरी महीने में बहुत से यूनिवर्सिटी ने 2023 सत्र के लिए बीए ,बीएससी, बीकॉम  प्राइवेट एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन लेने शुरू करेंगे ! सबसे पहले सीजी कॉलेज न्यूज़ के लिए व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ना न भूले 

Related Articles

close