window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); Chhattisgarh College News || CG College Exam 2022 kiase hoga :सीजी यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में ऑफलाइन एग्जाम जानिए कुलपति ने क्या कहा... » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
Durg university all notification 2024कॉलेज एग्जाम न्यूज़ लेटेस्ट CG 2024पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटीपंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय एडमिशन 2024-25शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी कॉलेजसरगुजा विश्वविद्यालय संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी

Chhattisgarh College News || CG College Exam 2022 kiase hoga :सीजी यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में ऑफलाइन एग्जाम जानिए कुलपति ने क्या कहा…

CG University College Exam 2022 :- छत्तीसगढ़ के सभी Chhattisgarh Universities exam 2022 में कैसे होगा ऑफलाइन या ऑनलाइन हम इस आर्टिकल CG College Exam 2022 kiase hoga ? में पूरा डिटेल्स के साथ बताने वाले हैं ,जैसे की Bilaspur University College Exam 2022,Bastar University College Exam 2022,all Government Universities in Chhattisgarh 2022,CG College Exam News today 2022 का एग्जाम कैसे होगा आइये आपको बताते हैं ! प्रदेश के अधिकांश शासकीय और निजी विश्वविद्यालय परीक्षा लेने की तैयारी में थे। टाइम टेबल जारी हो चुके थे।

हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी का एग्जाम कैसे व कब होगा 

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ( Hemchand Yadav University Durg Online Exam 2022 ) व उससे संबंद्ध 118 महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन। इस कयास पर विराम लग गया है। Durg हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले सभी एग्जाम ऑफलाइन मोड पर ही होंगे। आपको बता दे की यूनिवर्सिटी में इस बार सभी कॉलेज और कोर्सेस मिलाकर 1 लाख 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे।

Download PDF Bastar University Time Table 2022 || बस्तर विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा 2022 समय सारिणी जारी

प्रदर्शन का हिस्सा न बनें, पढ़ाई पर फोकस करें 

इसी प्रकार दुर्ग यूनिवर्सिटी के ऐसे सभी छात्रों के लिए है जो ऑनलाइन एग्जाम का इंतजार कर रहे हैं। दुर्ग यूनिवर्सिटी की ओर से जारी प्रेस रिलीज ( Durg University Notification 2022 ) में साफ-साफ लिखा गया है कि सभी छात्र ऑफलाइन एग्जाम की तैयारी करें। College Notifications – Hemchand Yadav Vishwavidyalaya द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार आप सब स्टूडेंट को कहा गया है की , बेवजह किसी प्रदर्शन का हिस्सा न बनें। पढ़ाई पर फोकस करते हुए परीक्षा की तैयारी करें और अपना भविष्य बेहतर करें।

बिलासपुर,रायगढ़,सरगुजा यूनिवर्सिटी का एग्जाम कब और कैसे होगा?

छत्तीसगढ़ के सभी विश्वविद्यालय जैसे कि अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ,सरगुजा विश्वविद्यालय और शहीद नंद कुमार पटेल यूनिवर्सिटी रायगढ़ से संबंधित सभी कॉलेजों का एग्जाम ऑफलाइन करने का निर्णय लिया गया है,कई विश्वविद्यालय ने CG College Exam Time Table 2022 भी जारी कर दिया है ! इसलिए आप सभी अपने परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं बेवजह प्रदर्शन का हिस्सा ना बने यह मानकर चलें कि आपका एग्जाम अब ऑफलाइन ही होगा आपके अपने कॉलेज में इसलिए अच्छे से तैयारी कीजिए l

दोस्तों छत्तीसगढ़ में स्थित सभी विश्वविद्यालय जैसे कि टेक्निकल ,सामान्य शैक्षणिक विश्वविद्यालय या चिकित्सा महाविद्यालय सभी का एग्जाम ऑफलाइन होने वाला है इसलिए आप अच्छे से तैयारी करना शुरू कर दें ऑनलाइन के भरोसे ना रहें l
नोट :- आशा करता हु की आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं इसका लिंक आपको इसी पेज पर मिल जाएगा !

Related Articles

close