window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग, एमबीए, पॉलिटेक्निक की काउंसिलिंग 12 से, फार्मेसी में होगी देरी » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
CG Entrance Exam 2024CG PAT 2024 Application FormCG PPHT Application Form 2024Top Engineering Colleges in Chhattisgarh 2024सीजी पीएटी काउंसलिंग 2024
Trending

छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग, एमबीए, पॉलिटेक्निक की काउंसिलिंग 12 से, फार्मेसी में होगी देरी

When will the counseling of engineering, pharmacy, polytechnic start in the state of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ राज्य में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, पॉलिटेक्निक का काउंसलिंग कब से स्टार्ट होगा ? आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं, आप बहुत दिनों से जानना चाहते थे और लगातार हमसे एक ही सवाल कर रहे थे कि सर इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए काउंसलिंग कब से स्टार्ट होगा? साथ ही आप का सवाल था पॉलिटेक्निक फार्मेसी कॉलेज काउंसलिंग से संबंधित (When will the counseling of engineering, pharmacy, polytechnic start in the state of Chhattisgarh  )

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 12 सितंबर 2022 से शुरू हो सकती है। तकनीकी शिक्षा संचालनालय ने इसके साथ ही एमबीए, एमसीए व पॉलिटेक्निक के लिए भी काउंसिलिंग शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार फार्मेसी में एडमिशन में देरी होगी। काउंसिलिंग को लेकर जल्द दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में पिछली बार 11291 सीटें थी। इसमें से 4833 सीटें यानी 43 फीसदी सीटों जा सकते हैं। में प्रवेश हुए थे। पिछले कुछ साल से इंजीनियरिंग में प्रवेश को लेकर यही स्थिति रही है। इस बार इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में 12490 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

प्री इंजीनियरिंग टेस्ट के लिए 19820 छात्रों के आवेदन मिले थे। सीटों की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या बहुत कम है। इसलिए माना जा रहा है कि इस बार भी अधिकतर कॉलेजों में इंजीनियरिंग की सीटें खाली रह सकती हैं। राज्य में 33 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। काउंसिलिंग के लिए 12

पीपीटी में शामिल हुए 11796 छात्र

Chhattisgarh राज्य के संस्थानों में पॉलिटेक्निक की करीब 9 हजार सीटें हैं। इसमें दाखिले के लिए व्यापमं से प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) का आयोजन किया गया था। इसमें 18614 छात्रों ने आवेदन किया था। इसी तरह एमसीए की 407 सीटें हैं। प्रवेश परीक्षा देने वाले ही काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे।

छत्तीसगढ़ फार्मेसी का काउंसलिंग कब से शुरू होगा 

CG Pharmacy 2022 Counselling Dates छत्तीसगढ़ फार्मेसी एडमिशन:- फार्मेसी संस्थानों को अभी मान्यता नहीं राज्य के फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग इस बार देर से होगी। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से अभी इन संस्थानों के मान्यता की प्रक्रिया चल रही है। इसलिए तकनीकी शिक्षा संचालनालय अभी काउंसिलिंग नहीं करेगा। पिछली बार फार्मेसी की 3192 और डी फार्मेसी की 2741 सीटों के लिए काउंसिलिंग हुई थी। इस बार भी लगभग इतनी ही सीटें रह सकती हैं।

Related Articles

close