बिलासपुर न्यायालय में क्लर्क और भृत्य के पदों पर भर्ती « Bilaspur Court Vacancy 2025

Bilaspur Court Vacancy 2025 : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छ०ग०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा निर्देशों के परिपालन में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर, जिला बिलासपुर (छ०ग०) में लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के अंतर्गत कार्यालय सहायक / क्लर्क, एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं:



शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता बोर्ड से न्यूनतम कक्षा पांचवी एवं अधिकतम कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण-पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें। लाईट मोटर व्हीकल (एल०एम०व्ही०) लाइसेंसधारी आवेदक को चयन/नियुक्ति में प्राथमिकता दी जावेगी।

पद का नाम :–

  • भ्रीत्य
  • क्लर्क

शैक्षणिक योग्यता:–

  •  क्लर्क – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण ।
  • भृत्य – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण हो ।

आवेदन मोड:–  ऑफलाइन

महत्वपूर्ण तिथि :

  • प्रारंभिक तिथि –  05 फरवरी 2025 
  • आवेदन की अंतिम तिथि:–  22-02-2025

सभी महत्वपूर्ण लिंक 

बिलासपुर क्लर्क और भृत्य के पदों पर भर्ती है तो 22 फरवरी 2025 तक आवेदन ऑफ़लाइन तरीके से आमंत्रित किया गया है ,अगर आपको ऑफलाइन आवेदन करना है तो, आवेदन का प्रारूप डाउनलोड नीचे दिया गया है उसे क्लिक करें और उसे पोस्ट करें प्रिंट करा कर।

नोट :- ऑफलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है उसे क्लिक करें सबसे पहले और प्रिंट करा कर मांगी गई, समस्त जानकारी भरे और 22 फरवरी 2025 से पहले स्पीड पोस्ट बताए गए पते पर जरूर कर दें।

Post a Comment

أحدث أقدم