Best AI Courses: एआई के टॉप 7 कोर्स, 12वीं पास करते ही मिल जाएगा एडमिशन, जानिए इसके फायदे
टॉप टेक्नोलॉजी कंपनियां एडवांस्ड AI सॉल्यूशन बनाने के लिए अरबों डॉलर खर्च कर रही हैं. McKinsey की एक रिपोर्ट के अनुसार, AI ग्लोबल इकोनॉमिक एक्टिविटी को बढ़ाने की क्षमता रखता है. अब स्कूल लेवल से ही एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस किया जाने लगा है. 10वीं, 12वीं बोर्ड में भी एआई विषय की परीक्षा ली गई थी. ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं के बाद एआई कोर्स में एडमिशन को वरीयता दे रहे हैं.

12वीं के बाद बेस्ट एआई कोर्स

12वीं पास करते ही एआई स्पेशलाइजेशन की पढ़ाई करके अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं. जानिए 12वीं के बाद टॉप एआई कोर्स-

1. बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

2. बीएससी इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

3. डिप्लोमा इन एआई एंड मशीन लर्निंग

4. सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स इन एआई, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग

5. DeepLearning जैसे ऑनलाइन कोर्सेस

6. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एआई एंड मशीन लर्निंग

7. बीबीए इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस


12वीं के बाद एआई कोर्स के फायदे

12वीं के बाद एआई कोर्स की डिग्री या सर्टिफिकेट लेने के कई फायदे हैं. इनके बारे में जानकर आप अपना फैसला पुख्ता कर सकते हैं.

1- हाई डिमांड: AI एक्सपर्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है. इससे भविष्य में स्टेबल और पॉजिटिव करियर ऑप्शन मिलने की संभावना है.

2- डायवर्स करियर पाथ: AI कई तरह के करियर ऑप्शन प्रदान करता है, जैसे मशीन लर्निंग इंजीनियर, AI रिसर्चर, डेटा साइंटिस्ट, AI प्रोडक्ट मैनेजर और AI कंसल्टेंट.

Post a Comment

أحدث أقدم