CG जॉब न्यूज: युवाओ के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, 493 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 26 मई को
जिला रोेजगार कार्यालय द्वारा जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने के उददे्श्य से लाइवलीहुड कॉलेज सकरी, बलौदाबाजार में 26 मई 2025 को निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा प्राप्त 493 पदों के लिये प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।



शैक्षणिक योग्यता

जिला रोेजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा, बलौदाबाजार द्वारा वरिष्ठ इंजीनियर एवं इंजीनियर के 03 पद, शैक्षणिक योग्यता बीटेक केमिकल, उम्र 20 से 35 वर्ष, अनुभव 7 से 9 वर्ष, वेतन अनुभव एवं कम्पनी द्वारा निर्धारित। 

कार्यक्षेत्र रिसदा प्लांट होगा। चंदादेवी तिवारी हॉस्पिटल बलौदाबाजार द्वारा नर्स के 06 पद, शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिग/एएनएम/जीएनएम, डायलिसिस तकनीशियन के 01 पद, शैक्षणिक योग्यता तकनीशियन एवं अनुभव 0 से 5 वर्ष, उम्र 18 से 40 वर्ष, वेतन 8 हजार से 20 हजार रूपये पदानुसार देय होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post