CG BOARD EXAM RESULT 2025 : कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन कुमार 10वीं टॉपर, देखिये टॉपर की लिस्ट
इस बार भी रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। 12वीं में बच्चियों का 84.67 प्रतिशत रिजल्ट रहा, जबकि लड़कों का प्रतिशत उससे कम है। 12वीं का रिजल्ट 81.87 प्रतिशत रहा है। वहीं 10वीं में भी लड़कियों का प्रतिशत काफी ज्यादा रहा।छत्‍तीसगढ़ में 10वीं के 76 फीसदी बच्‍चे पास हुए, जबकि 12वीं में 81.87 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।




इस वर्ष कक्षा 10वीं के कुल 76.53% छात्रों ने  परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं कक्षा 12वीं में कुल 81.87%  बच्चे सफल हुए।

10वींईशिका बालाकंकेर99.17%
12वींअखिल सेनकंकेर98.20%


CGBSE Result 2025 Check Kaise Kare?

  • सबसे पहले cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएँ ।
  • फिर "CGBSE 10th Result 2025" या "12th Result 2025" का विकल्प चुनें ।
  • अपना रोल नंबर और सुरक्षा कोड (CAPTCHA) डालें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड/प्रिंट कर लें।

Post a Comment

أحدث أقدم