रेलवे एनटीपीसी 12वीं लेवल एग्जाम डेट घोषित, 7 अगस्त से 8 सितंबर तक होगी परीक्षा Railway NTPC 12th Level Exam Date
परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त 2025 से लेकर 8 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी और परीक्षा सिटी परीक्षा तिथि से करीब 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी, वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।

रेलवे एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट लेवल एग्जाम का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है क्योंकि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने इसकी परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड तिथि जारी कर दी है। जो उम्मीदवार 12वीं पास हैं और एनटीपीसी में नौकरी के लिए अप्लाई कर चुके हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त 2025 से लेकर 8 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी और परीक्षा सिटी परीक्षा तिथि से करीब 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी, वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा.


रेलवे एनटीपीसी परीक्षा के लिए इस बार लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, तथा मैथ्स से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें 90 मिनट का समय मिलेगा। 

हर गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी, इसलिए उम्मीदवारों को उत्तर देने में सावधानी बरतनी होगी। इस परीक्षा के जरिए रेलवे में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क, ट्रेन्स क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, और गुड्स गार्ड जैसी पोस्ट पर भर्ती की जाएगी।

रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://indianrailways.gov.in पर जाकर परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र अच्छे से देख लेने चाहिए ताकि उन्हें परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिल सके। साथ ही समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें क्योंकि परीक्षा में 100 प्रश्नों को 90 मिनट में हल करना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post