छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा संचालक, स्वास्थ्य सेवायें, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर का दिनांक 02.09.2025 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया के रिक्त पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा (HWBA25) का आयोजन दिनांक 12-10-2025 को किया गया था।
उक्त भर्ती परीक्षा का मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर प्रदर्शित किये गये एवं प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा करवाकर अंतिम उत्तर तैयार किया गया। दिनांक 12-11-2025 को व्यापम वेबसाइट पर उक्त भर्ती परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
छत्तीसगढ़ वार्ड बॉय एवं आय का रिजल्ट कैसे दखें
CG VYAPAM : संचालनालय, स्वास्थ्य सेवायें, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया पदों की भर्ती परीक्षा (HWBA25) के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम जारी।
उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और प्रोफाइल लॉगिन के जरिए परिणाम देख सकते है।
व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम उपलब्ध है। अभ्यर्थी स्वयं के प्रोफाइल में लॉगिन कर स्वयं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं ।
إرسال تعليق