हर कोई नहीं कर सकता 1 साल का बीएड कोर्स, NCTE ने बताई जरूरी योग्यता

 पूरे देश में आप B.ed का डिग्री 1 साल होने वाला है यह डिग्री कोर्स कौन कर सकता है इसके लिए एनसीईआरटी ने खास प्लान बना रखा है न्यू हो सकते हैं जिसके मुताबिक केवल 3 साल कोर्स करने वाले दो वर्षीय बीएड का डिग्री करेंगे और वही 4 वर्षीय स्नातक डिग्री करने वाले एक वर्षीय बीएड कोर्स करेंगे आई जानते हैं डिटेल के साथ इस आर्टिकल में।

1 साल का बीएड कब से शुरू होगा?

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने बताया है कि बैचलर ऑफ एजुकेशन यानी वन ईयर बीएड और मास्टर और एजुकेशन (वन ईयर एमएड कोर्स) की शुरुआत आने वाले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से की जाएगी। यानी 2026 में जो बीएड एडमिशन फॉर्म निकलेंगे, उसमें आपको एक साल का बीएड एमएड कोर्स में प्रवेश का विकल्प मिलना शुरू हो जाएगा।

हर कोई नहीं कर सकता 1 साल का बीएड कोर्स, NCTE ने बताई जरूरी योग्यता


1 Year B.Ed: कौन कर सकता है?

अगर आप एक साल का बीएड करना चाहते हैं, तो आपको ग्रेजुएशन में 4 ईयर यूजी प्रोग्राम चुनना होगा। लेकिन अगर आप 3 साल का ग्रेजुएशन कर चुके हैं, तो आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा। यानी, 1 ईयर बीएड में एडमिशन के लिए आपके पास या तो 4 साल का ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, या फिर मास्टर/ पीजी डिग्री।


अगर आपने 3 साल का ग्रेजुएशन पूरा किया है और पोस्ट ग्रेजुएट भी नहीं हैं, तो आप सिर्फ 2 ईयर बीएड कोर्स के लिए एलिजिबिल होंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم