CBSE 12th Results Topper: सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परिक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पीछे छोड़ा है. अब बोर्ड एग्जाम में टॉप करने वाले छात्रों की मार्कशीट भी सामने आने लगी हैं.
बता दें कि यूपी के शामली जिले की रहने वाली सावी जैन ने CBSE 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली सावी जैन ने बोर्ड परीक्षा में 99.80 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए हैं और परीक्षा में 500 में से 499 नंबर पाए हैं.
मार्कशीट देख चौंक जाएंगे
सावी जैन की मार्कशीट हैरान कर देने वाली है. उन्हें हर विषय में लगभग शत-प्रतिशत नंबर मिले हैं. सावी को इंग्लिश, पेंटिग, राजनीति विज्ञान और जियोग्राफी में 100 में से 100 नंबर मिले हैं. तो वहीं इतिहास में सावी को 100 में से 99, इकोनॉमिक्स (ऑप्शनल सब्जेक्ट) में 100 में से 97 नंबर मिले हैं. इस तरह से सावी को 99.80 प्रतिशत नंबर मिले हैं.
إرسال تعليق