window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); छत्तीसगढ़ सहित देश के 20 स्कूलों की मान्यता CBSE ने की रद्द, देखें पूरी लिस्ट » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
सीजी रिजल्ट 2024सीजी स्कूल न्यूज़

छत्तीसगढ़ सहित देश के 20 स्कूलों की मान्यता CBSE ने की रद्द, देखें पूरी लिस्ट

अगर आपके भी बच्चे बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए आपको बता दें छत्तीसगढ़ सहित देशभर के कई स्कूलों की मान्यता सीबीएसई ने कर दिया है रद्द क्यों का एप्लीकेशन भी रद्द किया गया(CBSE canceled recognition of schools) और कुछ स्कूलों को डाउनग्रेड दिया गया लिए देखते हैं पूरी लिस्ट।

20 स्कूलों की मान्यता रद्द

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने देश के अलग-अलग राज्यों के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. ये 20 स्कूल उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम और मध्य प्रदेश के अलावा केरल और उत्तराखंड के भी हैं.

सभी स्कूलों का चोरी छुपे इंस्पेक्शन

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे सीबीएसई द्वारा की गई मान्यता रद्द स्कूलों की सूची और कुछ स्कूलों को किया गया डाउनग्रेड आपको बता दें, हाल ही में बोर्ड ने सभी स्कूलों का चोरी छुपे इंस्पेक्शन किया, जिसमें यह पाया गया कि कई स्कूल इनके गाइडलाइंस को सही तरीके से फॉलो नहीं कर रहे हैं और कई अनौपचारिक एक्टिविटी कर रहे हैं,

जांच करने के बाद सीबीएसई द्वारा इन स्कूलों को डाउनग्रेड कर दिया गया एवं कई स्कूलों का एप्लीकेशन भी कैंसिल कर दिया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के दो स्कूल हैं जो की रायपुर जिले से हैं ,देख सकते हैं लिस्ट पूरी तरह।

छत्तीसगढ़ सहित देश के कई स्कूलों की मान्यता CBSE ने की रद्द, कईयों का एफिलिएशन रद्द, कुछ को किया डाउन ग्रेड, देखें पूरी लिस्ट

इन स्कूलों में डमी छात्र पढ़ाई कर रहे थे

सीबीएसई बोर्ड ने प्रेस रिलीज शेयर कर यह जानकारी दी है. प्रेस रिलीज में बताया गया कि इन स्कूलों में डमी छात्र पढ़ाई कर रहे थे. इसके अलावा अनुचित छात्रों का कोई रिकॉर्ड भी मेनटेन नहीं किया हुआ है।  इस लिस्ट में दो स्कूल राजस्थान और छत्तीसगढ़ दो-दो स्कूल शामिल हैं. करीबन 20 स्कूल ऐसे हैं जिनता एफीलिएशन कैंसिल किया गया है और दिल्ली, पंजाब औऱ असम के स्कूल को डाउनग्रेड कर दिया गया है।

Direct Link Snpv – रायगढ़ यूनिवर्सिटी का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

नोट :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको समझ आई होगी और आप इसी तरह से अन्य जानकारी अगर पाना चाहते हैं तो, आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें, जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं।

Related Articles

close