CG PET 2021 Exam:- Chhattisgarh Professional Examination Board द्वारा हर साल CG PET 2021 application form के लिए ऑनलाइन आवेदन माँगा जाता है ,इस साल भी application form 26 जुलाई 2021 से शुरू हो गया है, cg pet 2021 application form date आ गया है आप cgpet 2021 के लिए registration करा सकते हैं !
cg pet 2021 की official website आपको निचे मिल जायेगा जिसकी सहयता से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! साथ ही इसमें आपको इसके syllabus,exam date,admitcard ,result merit list colleges list सभी की जानकारी आपको हमारें वेबसाइट www.cgjobs24.com या www.cgtopcolleges.com पर मिल जायेगा !
CG PET Exam क्या है
छत्तीसगढ़ पीईटी एग्जाम राज्य स्तर की परीक्षा होती है जिसके आधार पर राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है। सीजी पीईटी 2021 Chhattisgarh Professional Examination Board के द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई/बी.टेक, बी.आर्क आदि कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। सीजी पीईटी 2021 – छत्तीसगढ़ के तकनीकी शिक्षा संस्थानों के बीटेक प्रोग्रामों में प्रवेश करने के लिए प्रवेश एग्जाम होता है !
CG PET 2021 Application Form के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप इसके सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा,आवेदन प्रक्रिया,एग्जाम तिथि,Syllabus,छत्तीसगढ़ पीईटी 2021 परीक्षा केंद्र छत्तीसगढ़ पीईटी 2021 काउंसलिंग एवं चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आप इस पेज से प्राप्त कर लेवें !
CG PET 2021 Eligibility Criteria
- आवेदक की आयु कम से कम 16 years (completed) होनी चहिये
- उम्मीदवार की आयु 01 जुलाई 2021 के अनुसार 30 साल से अधिक नहीं
- डिप्लोमा फार्मेसी के लिए कोई आयु लिमिट नहीं है।
- General category is 50% marks in PCM+ English
- 40% for Reserved category (SC/ST/OBC/PH)
- 12th Maths, Physics Chemistry सब्जेक्ट से पास होना चाहिए !
छत्तीसगढ़ पीईटी 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
CG PET 2021 Application Form भरने के लिए सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ प्री इंजीनियरिंग टेस्ट 2021 के जारी विज्ञापन का अध्यन ध्यान पूर्वक करें उसके बाद ही आप निचे दिए गये स्टेप के अनुसार अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CG Vyapam) की वेबसाइट में भरें !
- सबसे पहले आप सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाये
- जिसका लिंक आपको महत्वपूर्ण लिंक पर निचे मिल जायेगा !
- अब आप CG PET 2021 Application Form पर क्लीक करें !
- नया विंडो खुलने के बाद आप अपन नाम ,पता ,ईमेल id,मोबाइल व आधारकार्ड नंबर दिए गये स्थान पर भरें
- अब अपना फोटो और हस्ताक्षर का स्कैन क्या हुआ फोटो अपलोड करें !
- इस प्रकार अपना सारा जानकारी सही सही बारें और अंत में फीस पेमेंट करें ऑनलाइन !
- अपना आवेदन पूरा होने के बाद उसका पीडीऍफ़ जरुर सेव करे या प्रिंट आउट कर के रखें !
- आवेदन फॉर्म भरने में कोई समस्या आये तो व्हाट्सप ग्रुप में हम से सम्पर्क करें !
महत्वपूर्ण लिंक
CG PET 2021 Application Fee
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों :- Rs. 200
- अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को :- Rs. 150
- SC/ST/PwD:- Rs. 100
Payment of Fee: आप अपना pay the application fee in online mode i.e., net banking/credit card/debit card. से आराम से कर सकते हैं ,पेमेंट करने के कोई दिक्कत हो तो आप CG Vyapam – CG Government से सम्पर्क कर सकते हैं !
महत्वपूर्ण तिथि :-
- आवेदन शुरु होने की तारीख:- 26 जुलाई 2021
- आवेदन करने की आखिरी तारीख:- 12 अगस्त 2021
- एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख:- 31 अगस्त 2021
- सीजी पीईटी 2021 प्रवेश परीक्षा डेट :- 08 सितम्बर 2021
- महत्वपूर्ण तिथि के बारें में सबसे पहले अपडेट के लिए आप व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ें
छत्तीसगढ़ पीईटी 2021 एग्जाम पैटर्न
सीजी पीईटी 2021 प्रवेश परीक्षा आपके अपने जिले में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी जो की पूरी तरह से सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जाते हैं। इस पेपर में आपके फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों के कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। सही उत्तर लिखने पर आपको 01 नंबर मिलेगा !
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक |
फिजिक्स | 50 | 50 |
केमिस्ट्री | 50 | 50 |
मैथमेटिक्स | 50 | 50 |
कुल | 150 | 150 |
छत्तीसगढ़ पीईटी 2021 काउंसलिंग
सीजी पीईटी रिजल्ट 2021 जारी होने के बाद आपका रैंक के हिसाब से आपका छत्तीसगढ़ पीईटी 2021 काउंसलिंग का आयोजित किया जाता है अवि इसके बारें में विभाग द्वारा कोई भी तिथि घोषित नही किया गया है ,पर बहुत जल्द ही सीजी पीईटी रिजल्ट 2021 के बारें में आपको अपडेट मिल जायेगा ,छत्तीसगढ़ पीईटी 2021 काउंसलिंग के आधार पर आपको छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश मिलेगा ! आपको बता दे की 3 चरणों में आयोजित की जाने वाली है। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन कराना आवश्यक है। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद सीट अलॉट की जाती है।
CG PET 2021 Application form is releasing soon in June 2021. The entrance exam will be organized by Chhattisgarh Professional Examination Board (CPEB)or CG Vyapam. The admission will be offered to various undergraduate engineering programmes offered by its participating institutes in the state of Chhattisgarh.