window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर में निकली वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
Shaheed Mahendra Karma Vishwavidyalaya

शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर में निकली वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें

How to apply for the vacancy in Shaheed Mahendra Karma University Bastar

CG MAHENDRA KARMA UNIVERSITY RECRUITMENT:- छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक एफ 3-8/2017/38-2 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 03.10.2023 द्वारा छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, जगदलपुर में स्वीकृत शैक्षणिक पर्दों यथा प्राध्यापक के 10 पद, सह प्राध्यापक के 19 पद, सहायक प्राध्यापक के 30 पद कुल 59 पदों पर भर्ती की स्वीकृति प्रदान किया गया है.

रिक्त पदों के नाम

  • Professor
  • Associate Professor
  • Assistant Professor
रिक्त पदों की संख्या  :- कुल पदों की संख्या  –  59

छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, जगदलपुर में समय- समय पर शैक्षणिक विभागों की स्थापना एवं सेटअप की स्वीकृति संबंधी आदेश जारी होने की तिथि एवं आदेश में उल्लेखित विभागों तथा पदों के सृजन के क्रम को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग के पत्र पृष्ठांकन क्रमांक 3148 / आर 09 / भा.स./ 2019 / 38-2 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 24.12.2019 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के पत्र क्रमांक F. 1-5/2006 (SCT) Dated 8 March, 2019 में विश्वविद्यालय में सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने वाले शैक्षणिक पदों में आरक्षण का पालन करने हेतु विश्वविद्यालय को एक इकाई मान हुए कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिया गया है.

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी (क्रीमी लेयर) श्रेणी के लिए INR1500/-
  • द्वितीय. एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/(दिव्यांग) श्रेणी के लिए रु.500/-

शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर, बस्तर भर्ती

छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग के पत्र पृष्ठांकन क्रमांक 524/09/भा.स./2019/38-2 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 17.07.2020 के अनुपालन में तथा छत्तीसगढ़ लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण) संशोधन नियम, 2012 संबंधी छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण ) क्रमांक 289 रायपुर, दिनांक 29.11.2012 में प्रकाशित छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना तथा छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 13-14/2009/आ.प्र./1-3 रायपुर, दिनांक 04.12.2012 के अनुपालन में तथा शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, जगदलपुर में स्वीकृत शैक्षणिक पदों (प्राध्यापक, सह प्राध्यापक (पूर्व नाम – रीडर), सहायक प्राध्यापक (पूर्व नाम व्याख्याता) का आरक्षण रोस्टर निम्नानुसार निर्धारित किया जाता है।

बस्तर विश्वविद्यालय  भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

Eligible candidates have to apply online on or before last date on online submission of application form through link of the university portal given on website www.smkvbastar.ac.in. 

https://smkvbastar.ac.in/PDF 

All the candidates should submit their applications online on or before last date and time andthereafter send the printout (hard copy) of it with self-attested copies of all documents in support of academicand research performance and other scholarly and academic credentials/ accomplishments on or before last date. Original certificates should be produced at the time of Document Verification before the Interview.

The hard copy (print out) of duly filled online application form along with all enclosures like educational qualifications,experience and other details must reach to the following address

To,

  • The Registrar, (Recruitment Cell/Administration Section) Shaheed Mahendra Karma Vishwavidyalaya, Bastar,
  • Dharampura-2, Jagdalpur, District-Bastar,
  • Chhattisgarh, India, Pin code-494001

 

Related Articles

close