window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); CG College Annual Exam Form 2024 : अब नहीं जमा करनी होगी कॉलेज परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
CG EXAM TIME TABLEकॉलेज एग्जाम न्यूज़ लेटेस्ट CG 2024पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी

CG College Annual Exam Form 2024 : अब नहीं जमा करनी होगी कॉलेज परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी

college exam form 2024,prsu annual exam form 2024,college private exam form 2024,durg university annual exam form 2024,college exam form kaise fill kare 2024,cg college private form 2023,cg college exam form date,prsu annual exam date 2023,prsu exam form 2024 kaise bhare,cg college first year exam form,cg college exam news,durg university private exam form 2024,college exam form 2023-24,prsu annual exam form 2023-24,durg university exanm form 2024

CG College Annual Exam Form 2024:- पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए फार्म भरे जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद अब इसकी हार्ड कॉपी कालेजों में जमा करने के लिए जरूरत नहीं है। ऑनलाइन आवेदन ही मान्य किए जाएंगे। इसे लेकर रविवि कॉलेजों को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि कॉलेज व अध्ययन शालाएं इस संबंध में छात्रों को जानकारी दें और अपने नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करें। रविवि परीक्षा के फार्म 15 दिसंबर से भरे जा रहे हैं।

ऑनलाइन आवेदन के बाद इसकी प्रिंट कॉपी जमा करने के लिए कॉलेजों में लंबी-लंबी कतारे लग रही है। छात्रों की परेशानियों को लेकर भास्कर ने बुधवार, 3 जनवरी को प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित किया। इसके बाद विवि प्रबंधन हरकत में आया, और गुरुवार, 4 जनवरी को कॉलेज व महाविद्यालय के लिए पत्र जारी किया !

एनुअल एग्जाम के फार्म अब 13 तक भरे जाएंगे

रविवि वार्षिक परीक्षा के फार्म सामान्य शुल्क के साथ अब 13 जनवरी तक भरे जाएंगे। विवि की ओर से फार्म भरने की तारीख बढ़ाई गई है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 5 जनवरी निर्धारित की गई थी। इसी तरह विलंब शुल्क के साथ अब 20 जनवरी तक आवेदन भरे जाएंगे। रविवि वार्षिक परीक्षा के तहत बीए, बीकॉम, बीएससी समेत ग्रेजुएशन के अन्य कक्षाओं की परीक्षा होगी। इसमें नियमित के साथ स्वाध्यायी यानी प्राइवेट से फार्म भरने वाले छात्र भी शामिल होंगे। इसी तरह पीजी परीक्षा के लिए भी आवेदन मंगाए जा रहे हैं।

पीजी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा में अधिकांश स्वाध्यायी छात्र हैं। अफसरों का कहना है कि आवेदन की जांच भी कॉलेजों की ओर से ऑनलाइन ही होगी। विवि को यह जानकारी मिल रही है कि कई कॉलेज फार्म जमा करने के लिए छात्रों से हार्ड कॉपी ले रहे हैं, इसे लेकर वहां लाइन लग रही है। कॉलेजों को इस पर तत्काल रोक लगाने कहा गया है।

हार्ड कॉपी जमा करना जरूरी नहीं, सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. शैलेंद्र पटेल का कहना हैं कि वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। विवि को मिली जानकारी के कई कॉलेजों की ओर से छात्रों अनुसार को आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने के लिए कहा जा रहा है। जबकि विवि से यह पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के बाद छात्रों से इसकी हार्ड कॉपी जमा कराने की जरूरत नहीं है। इसलिए कॉलेज व अध्ययन शालाएं छात्रों को यह अवगत कराए कि आवेदन में उन्हें हार्ड कॉपी जमा करने की आवश्यकता नहीं है। यह जानकारी वे अपने सूचना पटल पर भी चस्पा करें।

college exam form 2024,prsu annual exam form 2024,college private exam form 2024,durg university annual exam form 2024,college exam form kaise fill kare 2024,cg college private form 2023,cg college exam form date,prsu annual exam date 2023,prsu exam form 2024 kaise bhare,cg college first year exam form,cg college exam news,durg university private exam form 2024,college exam form 2023-24,prsu annual exam form 2023-24,durg university exanm form 2024

Related Articles

close