window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); छत्तीसगढ़ व्यापम CG PPT,PET, फार्मेसी Bsc नर्सिंग प्रवेश परीक्षा कब होगी ? » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
CG B.Sc Nursing counselling Date 2024CG Entrance Exam 2024CG EXAM TIME TABLECG Paramedical Admission Merit List 2024CG PAT 2024 Application FormCG PET 2024 (छत्तीसगढ़ पी.ई.टी.)cg vyapam 2024 Application form exam dateSCERT Chhattisgarh B.Ed. Online Counselling 2024कॉलेज एग्जाम न्यूज़ लेटेस्ट CG 2024सीजी पीएटी काउंसलिंग 2024

छत्तीसगढ़ व्यापम CG PPT,PET, फार्मेसी Bsc नर्सिंग प्रवेश परीक्षा कब होगी ?

CG Vyapam Exam Schedule 2024:- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक प्रशिक्षण डाल रायपुर अर्थात सीजी व्यापम द्वारा आज प्रवेश परीक्षाओं के लिए तिथि घोषित कर दी गई है इसके संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन विभाग द्वारा जारी किया गया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

CG व्यापम ने प्रवेश परीक्षाओं के तारीखों का किया ऐलान

आप करना चाहते हैं 12वीं के बाद किसी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग फार्मेसी अथवा इंजीनियरिंग तो आपके लिए परीक्षा तिथि घोषित हो गई है आप परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं फॉर्म कब भरा जाएगा, इसके संबंध व्यापम(कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर ) द्वारा अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जैसे ही जारी होगा हम आपको बताएंगे अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इसलिए ग्रुप से जुड़ना बिल्कुल ना भूले।

CG Vyapam Exam Schedule 2024

https://www.cgcollege.in/cg-vyapam-entrance-exam-2024-pet-ppht-b-ed-bsc/

CG Vyapam क्या है?

सीजी Vyapam या छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, छत्तीसगढ़ राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया को संचालित करने वाला एक महत्वपूर्ण संगठन है। यह विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है और उन्हें सहायता करता है ताकि उन्हें उपयुक्त उम्मीदवारों की भर्ती की जा सके।और आसान तरीके से योग्य उम्मीदवार का चयन कर सकें |

व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in

इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in एवं https://vyapamaar.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक, अंतिम तिथि, त्रुटि सुधार की तिथि एवं परीक्षा का समय व्यापम की वेबसाइट पर बाद में घोषित की जायेगी

नोट :- छत्तीसगढ़ व्यापम संबंधित अगर कोई भी और अन्य अपडेट आता है तो हम आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अवगत करा देंगे इसलिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जोड़ने में जुड़ना बिल्कुल ना भूले लिंक नीचे दिया गया है टच करें।

Related Articles

close