window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); Durg University online Exam Guideline New Time Table pdf 2022 || उत्तर पुस्तिका में हैंडराइटिंग बदली, तो बनेगा नकल प्रकरण » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
Durg university all notification 2024कॉलेज एग्जाम न्यूज़ लेटेस्ट CG 2024

Durg University online Exam Guideline New Time Table pdf 2022 || उत्तर पुस्तिका में हैंडराइटिंग बदली, तो बनेगा नकल प्रकरण

Durg University Exam Guideline hemchand yadav university,hemchand yadav university durg,cg college exam news today,cg college news today,cg university notification,hemchand yadav university exam news today,hemchand yadav university durg private form,hemchand yadav university exam form 2022,hemchand yadav university practical exam 2022,cg college exam 2022,hemchand yadav vishwavidhyalay exam notification,hemchand yadav university exam news,hemchand yadav university news 2022

College Notifications – Hemchand Yadav Vishwavidyalaya :- छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों के एग्जाम ऑनलाइन कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ के दुर्ग विश्वविद्यालय अर्थात हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी द्वारा ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी शुरू हो चुकी है और आज इसके लिए नई गाइडलाइन जारी कर दिया गया है दुर्ग यूनिवर्सिटी द्वारा नई गाइडलाइंस के संबंध में जानकारी के लिए आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहें l

उत्तर पुस्तिका में हैंडराइटिंग बदली, तो बनेगा नकल प्रकरण

आपको बता दे कि ऑनलाइन परीक्षा में इस बार नकल प्रकरण का भी प्रावधान किया गया है। अगर परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका में एक से अधिक व्यक्तियों की हैंडराइटिंग पाई गई तो नकल का प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

सीजी ऑनलाइन परीक्षा को लेकर जारी गाइडलाइन(guideline )

  • घर पर बैठकर परीक्षार्थियों को विवि की उत्तर पुस्तिका(answer sheeet ) में ही प्रश्न हल करना होगा।
  • विद्यार्थी किसी भी दूसरी उत्तर पुस्तिका का प्रयोग नहीं कर सकेंगे।
  • 3 अप्रैल से संबंधित परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों को सभी प्रश्नपत्रों के लिए एक साथ उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।
  • परीक्षा के दिन सुबह 8 बजे विवि की अधिकृत वेबसाइट(website ) पर प्रश्न पत्र अपलोड ।
  • परीक्षार्थी को परीक्षा के ही दिन प्रश्न पत्र को हल करना होगा और
  • उसी दिन परीक्षा केन्द्र में दोपहर 12 से 3 बजे तक जमा करना होगा।
  • 3 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाएं स्वीकार नहीं की जाएंगी।
  • डाक द्वारा उत्तर पुस्तिका स्वीकार(accept ) नहीं की जाएगी।
  • परीक्षा तिथि के अतिरिक्त अन्य किसी दिन उत्तर पुस्तिका(answer sheet ) स्वीकार नहीं होगी

पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय का टाइम टेबल जल्द || PRSU Exam Time Table 2022 Download PDF BA, BSc, BCom, MA, MSc

New Time Table pdf 2022 – Hemchand Yadav Vishwavidyalaya जारी

दुर्ग यूनिवर्सिटी द्वारा वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है आप टाइम टेबल नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने ऑनलाइन एग्जाम के बारे में डीटेल्स जानकारी पा सकते हैं इसके साथ ही आप ऊपर दिए गए गाइडलाइंस को भी ध्यान पूर्वक पढ़ने की आपको कैसे ऑनलाइन एग्जाम में भाग लेना है और किस प्रकार से आपको ऑनलाइन एग्जाम दिलाना है पूरी जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से दुर्ग विश्वविद्यालय के सभी कक्षाओं का टाइम टेबल जरूर डाउनलोड कर लेवे l

आपको हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बहुत जल्द अपडेट मिल जाएगा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना ना भूलें व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक हमारे पेज पर मिल जाएगा दोस्तोंl

महत्वपूर्ण लिंक :-

Time Table:- Annual Examination 2022 (Online/Blended Mode)

All Notifications – Hemchand Yadav Vishwavidyalaya

https://chat.whatsapp.com/KxNFsjMjL3UDwCRD4kpr89

Hemchand Yadav Vishwavidyalaya, Durg हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) के बारें में लेटेस्ट अपडेट के लिए हम से जुड़ना न भूले ,हम आपको देंगे सभी जानकारी सबसे पहले ! आप सब को बता दे की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने बुधवार को इसे लेकर सभी 143 महाविद्यालयों के प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक बुलाई और अप्रैल माह में  आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर तैय की गई गाइडलाइन के बारे में बताया।

Related Articles

close