window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-8TF9JJGBC4'); PDF BU-Download Time Table, Admit Card - Bilaspur University | BU BA BSc BCom MA Exam Date » Top Colleges In Chhattisgarh 2023
Bilaspur university notification 2024-25CG EXAM TIME TABLEकॉलेज एग्जाम न्यूज़ लेटेस्ट CG 2024

PDF BU-Download Time Table, Admit Card – Bilaspur University | BU BA BSc BCom MA Exam Date

PDF BU-Download Time Table, Admit Card - Bilaspur University | BU BA BSc BCom MA Exam Date

Bilaspur University Time Table 2022 PDF BU BA BSc BCom MA Exam Date Notification:- अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध नहाविद्यालयों के स्नातक (प्रथम / द्वितीय / तृतीय) / स्नातकोत्तर (पूर्व / अंतिम) / डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की मुख्य परीक्षा- 2022 में सम्मिलित होने हेतु जिन छात्र-छात्राओं ने ऑनलाईन माध्यम से परीक्षा आवेदन फार्म भरा है, उनकी परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड के माध्यम से निर्धारित / संलग्न समय-सारणी अनुसार दिये गये दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आयोजित की जायेगी:

निम्नांकित कक्षाओं के (नियमित / स्वाध्यायी / भूतपूर्व / पूरक सभी परीक्षार्थियों हेतु

  • B. Sc. Purt-III &III BSc. Home Sc. Part III &
  • B. Com Part 111 &117 B.B.A. Part- 1,JI &III B.C.A. Part- III &111
  • B.A. Part III &1HI
  • All M.A./ M.Sc. (Pvt. Previous / Final Year) B. Ed. (First/Second Year) B.P.Ed. (First Second Year)
  • M.Com. (Pre. / Final) B.Lib. Inf. Sc.
  • PG DIP. IN CRIMINOLOGY
  • D.C.A. P.G.D.C.A. P.G.D.I.B. P.G.D.B.M.

बिलासपुर यूनिवर्सिटी के परीक्षार्थियों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश (अत्यंत महत्वपूर्ण )

01 परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र का जांच कार्य अभी चल रहा है यदि कोई परीक्षार्थी उक्त कक्षा / परीक्षा के लिए पात्र नहीं पाया जाता तो ऐसी स्थिति में उनका परीक्षा परिणाम निरस्त करने का अधिकार विश्वविद्यालय को होगा, जिसके लिए प्रथमतः महाविद्यालय के अग्रेषणकर्ता अधिकारी एवं छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे।

02 परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र प्राप्त करने की विधि एवं इनकी उपलब्धता तथा लिखित उत्तर पुस्तिका को जमा करने के संबंध में पृथक से निर्देश जारी किये जायेंगे।

03. आनलाईन अथवा वेबसाईट से प्रिंट की हुई कोरी उत्तर पुस्तिका मान्य नहीं होगी छात्रों को स्वयं महाविद्यालय में उपस्थित होकर कोरी उत्तरपुस्तिका महाविद्यालय से ही प्राप्त करनी होगी। उत्तर पुस्तिका कुल 32 पृष्ठों की होगी 32 पृष्ठों से अधिक की उत्तर पुस्तिका मान्य नहीं होगी।

Admit Card – Bilaspur University का कैसे डाउनलोड करें

परीक्षार्थी दिनांक 10.04.2022 से विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.bilaspuruniversity.ac.in से अथवा सीधे exam.bucgexam.in पोर्टल से Download Admit Card पर क्लिक कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के दौरान यदि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है तो वे विश्वविद्यालय के हेल्पलाईन नम्बर अथवा निम्न संकाय प्रभारियों के नम्बर पर फोन के माध्यम से भी समाधान करा सकते हैं !

  • विज्ञान संकाय हेतु श्री बुधराम पटेल मो.न. 9827124740,
  • कला संकाय हेतु श्री कन्हैया रोहिदास एवं गोपाल प्रसाद नेताम, मो.नं. 9630392960 / 8982825962
  • एम.ए./ बी.एड. हेतु श्रीमति सुषमा पारचे मो. नं. 9826579093 वाणिज्य संकाय हेतु श्री सुखनाथ यादव मो.नं. 7879020166
  • सहायक कुलसचिव (परीक्षा / गोपनीय) श्री प्रदीप सिंह मो.न. 9425535618 ( विशेष परिस्थिति में)

आनलाइन परीक्षार्थी नहीं निकलवा पाएंगे उत्तर पुस्तिका

ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड आधारित परीक्षा परिणाम पर परीक्षार्थी को पुनर्मूल्यांकन / पुनर्गणना की पात्रता नहीं होगी। नलाइन पद्घति से आयोजित हो रही है इसलिए पुनर्मूल्यांकन एवं पुनर्गणना का प्राविधान नहीं है। इसी वजह से सूचना के अधिकार के अंतर्गत विद्यार्थियों को परीक्षा की उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति उपलब्ध नहीं कराई जा सकती। सभी विद्यार्थियों को इससे अवगत होना चाहिए।

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड आधारित सम्पन्न परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिका परीक्षार्थी को प्रदान नहीं की जाएगी।

ऐसे समस्त परीक्षार्थी जिन्होंने मुख्य परीक्षा 2022 हेतु ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरा है, उन्हें ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड आधारित परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।

BU Time Table 2022 BA BSc BCom MA 1st 2nd 3rd Year

नोट :-  विस्तृत समय-सारणी के लिए आप निचे दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं ,किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ सकते हैं !

BU Time Table pdf link

Durg University online Exam Guideline New Time Table pdf 2022 || उत्तर पुस्तिका में हैंडराइटिंग बदली, तो बनेगा नकल प्रकरण

Related Articles

close